जिले के पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया में जंगल सफारी 1 अक्टूबर से शुरू होगी। मानसून सत्र (प्रजनन काल) के तीन माह बाद पर्यटकों के लिए कोर एरिया को सैर करने खोला जा रहा है। 10 अक्टूबर को कोर एरिया में सैर करने पर्यटकों ने सभी टिकटों की एडवांस बुकिंग कर
.
प्रबंधन ने कोर क्षेत्र के रास्तों की मरम्मत के साथ ही ऊंची हो गई घास की कटाई और रास्तों की साफ-सफाई प्रारंभ कर दी है। इस साल प्रवेश शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। पुरानी दरों में जंगल की सफारी पर्यटक कर सकेंगे।
प्रबंधन ने टुरिया, कर्माझिरी, गुमतरा गेट से पर्यटकों को जंगल के सभी रास्तों में सैर कराने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। जंगल में स्वच्छंद घूमने वाले बाघ, काला तेंदुआ सहित अन्य वन्यप्राणियों की गतिविधियां पर्यटकों को लुभाती हैं। पर्यटकों की एडवांस बुकिंग को देखते हुए टुरिया गेट पर स्थित रिसोर्ट में भी तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
अधिकांश रिसोर्ट में पर्यटकों ने रुकने के लिए कमरों की बुकिंग करा ली है। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां भी तेज हो जाएंगी। हालांकि बफर क्षेत्र में पर्यटकों की आना-जाना साल भर बना रहता है।
लेकिन लगातार वर्षा के कारण बफर क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। पेंच नेशनल पार्क में देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक बाघ देखने आते हैं। जिन बाघ सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं।
तैयारियां पूरी हुईं
पेंच टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह का कहना है कि 1 अक्टूबर से कोर एरिया में से जंगल सफारी शुरू कर दी जाएगी। 10 अक्टूबर तक पर्यटकों ने बुकिंग करा ली है। जिसको देखते हुए हुए तैयारी पूरी कर ली गई है।