हिंदी न्यूज़बिजनेसWork Culture: पागलों की तरह नहीं करें काम! स्विगी सीईओ बोले- ओवर वर्क नहीं है अच्छी बात
Work Culture: पागलों की तरह नहीं करें काम! स्विगी सीईओ बोले- ओवर वर्क नहीं है अच्छी बात
Work Life Balance: स्विगी फूड एंड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने एक कार्यक्रम में कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है. मगर, इसके लिए आपको पागलपन करने की कोई जरूरत नहीं है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Kuldeep Tripathi | Updated at : 29 Sep 2024 08:04 AM (IST)
Work Life Balance: किसी भी कंपनी में काम करने का माहौल उसके कर्मचारियों पर सीधा प्रभाव डालता है. अगर कंपनी में माहौल अच्छा है तो कर्मचारी प्रसन्न रहते हैं. तनाव भरा माहौल रहने पर लोग ऐसी कंपनी में काम करने से बचना चाहते हैं. इन दिनों पूरे देश में एना सेबेस्टियन पेराइल (Anna Sebastin Perayil) की मौत का मसला सुर्खियों में है. ईवाई इंडिया में काम करने वाली एना के परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए कंपनी के ज्यादा काम के प्रेशर को जिम्मेदार माना है. ऐसे माहौल में स्विगी (Swiggy) के सीईओ रोहित कपूर (Rohit Kapoor) ने कर्मचारियों को ऐसी सलाह दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस सोच के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.
रोहित कपूर ने कहा लोग अपनी वर्क-लाइफ बैलेंस पर ध्यान दें
स्विगी फूड एंड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा है, वह चाहते हैं कि लोग अपनी वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance) पर ध्यान दें. वह कहते हैं- हम सभी को सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए लेकिन, उसके लिए अपनी सेहत और रिश्तों का बलिदान न दें. बेंगलुरु में टेकस्पार्क इवेंट में बोलते हुए रोहित कपूर ने कहा कि कई इंडस्ट्री में देर तक काम करने (Hustle Culture) को बढ़ावा दिया जाता है. मगर, मैं इस मानसिकता के खिलाफ हूं.
परिवार के साथ समय बिताएं, सफलता के लिए पागलपन न करें
स्विगी सीईओ ने कहा कि रात में काम करने से आपको कोई फायदा नहीं होगा. रोज रात को 3 बजे तक काम करने से आपकी मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हमें मेहनत से काम करते हुए समय से अपने टास्क पूरे करने चाहिए. रोहित कपूर ने कहा कि हमें ओवर वर्किंग से बचना चाहिए. इसकी कोई जरूरत भी नहीं है. मैं चाहता हूं कि लोग अपने परिवार के साथ समय बिताएं. आपको पागल होने की जरूरत नहीं है. मेरी लाइफ में कुछ भी आसानी से नहीं आया है. लेकिन, इसे पाने के लिए मैंने पागलपन नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर नारायण मूर्ति को निशाना बना रहे यूजर्स
सोशल मीडिया पर उनकी स्पीच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि इसे देखकर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) को करारा झटका लगेगा. आखिरकार कोई तो है जो हमसे नॉर्मल तरीके की बातें कर रहा है. दरअसल, इंफोसिस (Infosys) फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी.
ये भी पढ़ें
Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह
Published at : 29 Sep 2024 08:04 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘पाकिस्तान से अब PoK खाली कराने का मुद्दा सुलझना बाकी’, UN में जयशंकर ने चीन को भी दिखाया आईना
Watch: दिल्ली के युवक की अनोखी गिरफ्तारी, पुलिस के साथ बाइक पर बैठ कर मजे से बनाया वीडियो
कॉमेडी स्टार जो था ऑलराउंडर, अशोक कुमार ने दिया था पहला मौका, जानें कौन थे वो
टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का तोहफा? लंबे वक्त से कर रहे हैं इंतजार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक