हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटMusheer Khan Accident: टीम के साथ जाना था पर क्यों बदला प्लान? जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर जरूरी बात
Musheer Khan Accident: टीम के साथ जाना था पर क्यों बदला प्लान? जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर जरूरी बात
Musheer Khan Road Accident: टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज के भाई मुशीर का एक्सीडेंट हो गया है. मुशीर मुंबई टीम के साथ जाने वाले थे. लेकिन उन्होंने प्लान बदल दिया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Sep 2024 03:06 PM (IST)
Musheer Khan Road Accident: टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान का रोड एक्सीडेंट हो गया. मुशीर के पिता नौशाद खान भी उनके साथ थे. मुशीर पहले मुंबई टीम के साथ जाने वाले थे. लेकिन उनके पिता ने ट्रेनिंग के लिए रोक दिया था. लिहाजा वे आजमगढ़ में रहकर ट्रेनिंग ले रहे थे. अब मुशीर करीब 16 महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लंबा ब्रेक लेना होगा.
मुशीर ईरानी कप में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन अब नहीं खेल पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार यमुना एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई. कार टकराने के बाद पलट भी गई. इसकी वजह से मुशीर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनके पिता नौशाद के साथ दो अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है. मुशीर इसी वजह से करीब 16 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
प्लान बदलकर रुके थे मुशीर –
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चाहता था कि मुशीर टीम के साथ ही चलें. लेकिन उनके पिता नौशाद खान ने एसोसिएशन से मुशीर को आजमगढ़ में रहने की इजाजत मांगी थी. नौशाद चाहते थे कि मुशीर आजमगढ़ में ही ट्रेनिंग करें. एसोसिएशन ने उनकी बात मान ली थी. मुशीर ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था. वे मुंबई के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
एमसीए ने जारी किया बयान –
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुशीर को लेकर बयान जारी किया है. एसोसिएशन ने कहा, वे पिछली रात सड़क हादसे का शिकार हो गए और अब ईरानी कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मुशीर रविवार को मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं. एमसीए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल करेगी. उनकी वापसी से पहले दोबारा सारे चेकअप होंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN Kanpur Test: बारिश ने मैच का मजा किया किरकिरा, दूसरे का खेल हुआ रद्द
Published at : 28 Sep 2024 03:04 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
वसुंधरा राजे बनेंगी BJP चीफ? पद-मद-कद को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह चलेंगे ‘मामा’ वाला दांव!
‘BJP चुनाव नहीं जीतती है तो बैकडोर…’, MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन को लेकर CM आतिशी का हमला
सात साल तक सोनाक्षी-जहीर ने क्यों छिपाकर रखा था अपनी रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रोफेसर वीरेन्द्र चौहानप्रवक्ता, हरियाणा बीजेपी