हिंदी न्यूज़जनरल नॉलेजपहाड़ कैसे बने ये तो आप जानते हैं, आज जानिए धरती पर समुद्र का निर्माण कैसे हुआ
पहाड़ कैसे बने ये तो आप जानते हैं, आज जानिए धरती पर समुद्र का निर्माण कैसे हुआ
पृथ्वी पर बहुत बड़े गड्ढे जिन्हें हम क्रेटर या सिंकहोल के नाम से भी जानते हैं, कई प्राकृतिक प्रक्रियाओं के कारण बने हैं. इनमें से एक बड़ा कारण उल्कापिंडों की टकराव है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sushmit Sinha | Updated at : 25 Sep 2024 09:30 PM (IST)
समुद्र का निर्माण कैसे हुआ
Source : Pixabay
धरती पर पहाड़ कैसे बने इसके बारे में तो आपने कई बार पढ़ा होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि धरती की सतह पर मौजूद विशाल समुद्र और महासागरों का निर्माण कैसे हुआ. एक्सपर्ट्स इस पर कई तर्क रखते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा करोड़ों वर्षों के भूवैज्ञानिक परिवर्तनों, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक घटनाओं के कारण हुआ है. चलिए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
सबसे पहले समझिए इतने बड़े गड्ढों का निर्माण कैसे हुआ
पृथ्वी पर बहुत बड़े गड्ढे जिन्हें हम क्रेटर या सिंकहोल के नाम से भी जानते हैं, कई प्राकृतिक प्रक्रियाओं के कारण बने हैं. इनमें से एक बड़ा कारण उल्कापिंडों की टकराव है. दरअसल, जब बड़े उल्कापिंड पृथ्वी की सतह से टकराते हैं, तो वे गहरे गड्ढे बना देते हैं. इस टकराव से बहुत ज्यादा ऊर्जा पैदा होती है, जिससे पृथ्वी की सतह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं.
उदाहरण के तौर पर आप मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप पर स्थित चिक्सुलब क्रेटर देख सकते हैं. ये लगभग 66 मिलियन वर्ष पहले बना था और डायनासोरों के विलुप्त होने का इसे भी एक बड़ा कारण माना जाता है.
अब समझिए गड्ढों में पानी कैसे भरता है
जब कोई बहुत विशाल उल्कापिंड धरती के किसी हिस्से से टकराता है तो भारी मात्रा में ऊर्जा और ऊष्मा उत्पन्न होती है. इसकी वजह से वहां बादल बनने लगते हैं और फिर भारी बारिश होती है. इसके अलावा जब बड़े गड्ढे बनते हैं तो उनमें धीरे-धीरे पानी इकट्ठा होने लगता है. इसके बाद धीरे-धीरे कई प्रक्रियाओं से गुजरते हुए ये गड्ढे समुद्र में परिवर्तित हो जाते हैं. वहीं जलवायु परिवर्तन के कारण, बर्फ का पिघलना और बारिश के दौरान अधिक जल का संचय होने से भी गड्ढों में पानी भरता रहता है.
समुद्र का पानी खारा कैसे हुआ
समुद्र का पानी खारा होने के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहली वजह है बारिश के दौरान जब पानी धरती की सतह पर बहता है तो वह मिट्टी और चट्टानों से अलग-अलग खनिजों, जैसे सोडियम और क्लोराइड को अपने में घोल लेता है बाद में ये खनिज नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंचते हैं. इसके अलावा समुद्र का पानी गर्म होने पर वाष्पित होता है, लेकिन नमक और खनिज पानी में ही रह जाते हैं, जिससे पानी का खारापन बढ़ने लगता है.
ये भी पढ़ें: स्पेस में आग तो जल नहीं पाती, क्या हमेशा ठंडा खाना ही खाती हैं सुनीता विलियम्स?
Published at : 25 Sep 2024 09:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जैसे-जैसे हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, उनसे खाकी पर भी लगे खून के दाग! क्या जानते हैं आप मुठभेड़ के नियम
मुंबई में भारी बारिश, कई फ्लाइट डाइवर्ट, IMD ने बताया कल कैसा रहेगा मौसम
इन वेब सीरीज में भरे पड़े हैं एक से बढ़कर एक गंदे सीन, नेटफ्लिक्स पर हो रहीं स्ट्रीम
छिड़ने वाला है तीसरे विश्व युद्ध? इजरायल के हमलों पर बोला लेबनान- हम तो पहले से झेल रहे वॉर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका