मऊगंज में बराव गांव के केवट बस्ती में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर मंगलवार देर रात आरोपियों ने हमला कर दिया। इस घटना में उपनिरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई, जिसक
.
घटना शाहपुर थाने के बराव गांव की बताई जा रही है। यहां पर महुआ की शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस लाइन से उप निरीक्षक वीसी विश्वास के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। शराब पकड़ने बरांव गांव पहुंची पुलिस टीम को आरोपियों ने घेर लिया और अंधेरे का फायदा उठा कर उन पर हमला कर दिया। साथ ही बदमाशों ने पुलिस वालों के मोबाइल भी छीन लिए।
जिसमें उप निरीक्षक बीसी विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
घायल पुलिस कर्मी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे विधायक
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल भी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों की हालत देखी। इस दौरान उन्होंने जल्द कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। एएसआई अजय पांडे ने बताया कि मंगलवार रात महुआ लहान से बनने वाली शराब को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।
आरोपी चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।