Monday, January 20, 2025
Home Visit PM Modi US Visit LIVE: भारत को मिलेगा राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र; UNGA में मोदी का संबोधन

PM Modi US Visit LIVE: भारत को मिलेगा राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र; UNGA में मोदी का संबोधन

by
0 comment
PM Modi US Visit Updates New York Tech Companies CEO Roundtable UNGA future Summit Nepal Kuwait Leaders

PM Modi – फोटो : Amar Ujala

खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ राउंड टेबल बैठक भी की। आज प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे।

लाइव अपडेट

09:13 AM, 23-Sep-2024

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी कंनियों के प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ राउंड टेबल बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CEO राउंड टेबल मीटिंग में कहा कि पिछले साल जब मैं वाशिंगटन आया था, तब मैं एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था, तब भी मुझे आपमे से कई साथियों से मिलने का मौका मिला था। आज एक साल बाद यहां दुनिया के बड़े-बड़े इन्नोवेटर के साथ बैठक कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। जो उर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति एक भरोसा देख रहा हूं, यह हमें बेहद सुखद लग रहा है। हम चाहते हैं कि आप जिस दुनिया में काम करते हैं और जानते हैं ऐसे में अगर आपके सुझाव आते हैं तो वह अहम होते हैं…”

#WATCH | New York, USA: Prime Minister Narendra Modi held a Roundtable meeting with prominent CEOs of Tech Companies.

PM Narendra Modi says, “…Last year when I arrived in Washington, I participated in a Hi-Tech Handshake programme and I got the chance to meet some of… pic.twitter.com/B2ctiHQR6Y

— ANI (@ANI) September 23, 2024

08:32 AM, 23-Sep-2024

भारत को मिलेगा पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र
अमेरिका के साथ परिवर्तनकारी सहयोग के तहत भारत को पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र मिलेगा। यह दोनों देशों में सैन्य हार्डवेयर के साथ-साथ महत्वपूर्ण दूरसंचार नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग के लिए चिप का उत्पादन करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच शनिवार को विलमिंगटन में हुई वार्ता के बाद महत्वाकांक्षी भारत-अमेरिका संयुक्त परियोजना की घोषणा की गई।

06:14 AM, 23-Sep-2024

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का आभार प्रकट किया

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम को यादगार बताते हुए आयोजकों का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कर उनके कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद दिया।

Prime Minister Narendra Modi tweets “Thank you New York. These are glimpses from the memorable community programme. Grateful to all those who joined” pic.twitter.com/4q1K8pwzy5

— ANI (@ANI) September 23, 2024

06:04 AM, 23-Sep-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होलटेक इंटरनेशनल के डॉ. कृष्ण सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने होलटेक की भारत में विनिर्माण बढ़ाने की योजना और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी।

Prime Minister Narendra Modi met Dr Krishna Singh of Holtec International in New York. They discussed Holtec’s plan to expand manufacturing in India and the potential for boosting cooperation in the field atomic energy: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal pic.twitter.com/5ezII0eozU

— ANI (@ANI) September 23, 2024

05:55 AM, 23-Sep-2024

पीएम मोदी ने तकनीकी दिग्गजों और कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की

पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने अमेरिका के शीर्ष तकनीकी दिग्गजों और कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भारत की विकास संभावनाओं पर जोर दिया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने की पहलों पर चर्चा की।
 

Prime Minister Narendra Modi interacted with the top tech leaders and CEOs of USA in a Roundtable hosted by the Massachusetts Institute of Technology (MIT) School of Engineering, in New York. PM emphasized India’s growth prospects and discussed initiatives to foster… pic.twitter.com/VYniv8H1yI

— ANI (@ANI) September 23, 2024

05:16 AM, 23-Sep-2024

फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ भी द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन की समिट से पहले न्यूयॉर्क में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Palestinian President Mahmoud Abbas at Lotte New York Palace Hotel in New York, US

(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/6exm1I3BVC

— ANI (@ANI) September 22, 2024

04:30 AM, 23-Sep-2024

कुवैत के क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह अल-सबाह से भी मुलाकात की। द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के बाद क्राउन प्रिंस को सकारात्मक अंदाज में बैठक स्थल से बाहर निकलते देखा गया। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की थी। बता दें कि भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। भारत कुवैत का स्वाभाविक व्यापारिक साझेदार रहा है और 1961 तक भारतीय रुपया कुवैत में कानूनी मुद्रा थी।

#WATCH | Crown Prince Sheikh Sabah Khaled Al-Hamad Al-Sabah Al-Sabah of Kuwait leaves from Lotte New York Palace Hotel in New York, US after attending the bilateral meeting with PM Narendra Modi here. pic.twitter.com/vH92kXCCgV

— ANI (@ANI) September 22, 2024

04:07 AM, 23-Sep-2024

नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत

नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात – फोटो : एएनआई

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुलाकात अमेरिका के न्यूयॉर्क में लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक को उन्होंने बहुत अच्छी करार दिया। बता दें कि इसी साल जुलाई में केपी शर्मा ओली ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है। 

#WATCH | “The meeting was very good,” says Nepal’s Prime Minister KP Sharma Oli after his bilateral meeting with Prime Minister Narendra Modi, in New York, US pic.twitter.com/y0JpxTsFu8

— ANI (@ANI) September 22, 2024

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनजीए से इतर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सदियों पुरानी, बहुआयामी और विस्तारित भारत-नेपाल साझेदारी के सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी हितों के मामलों पर चर्चा की।

03:51 AM, 23-Sep-2024

PM Modi US Visit LIVE: भारत को मिलेगा राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र; UNGA में मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में समिट फॉर फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन (अमेरिकी समयानुसार रविवार को) कुवैत के क्राउन प्रिंस और नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। न्यूयॉर्क में दोनों देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। इसके अलावा पीएम मोदी ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ राउंड टेबल वार्ता भी की।  

#WATCH | United States: Prime Minister Narendra Modi holds a Roundtable meeting with prominent CEOs of Tech Companies in New York. pic.twitter.com/QzsgAwIsN9

— ANI (@ANI) September 22, 2024

प्रवासी भारतीयों से क्या बोले पीएम मोदी?
इससे पहले पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में हजारों प्रवासी भारतीय लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम पुष्प (पीयूएसएचपी) की पांच पंखुड़ियों को मिलाकर विकसित भारत बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पुष्प के पहले पी का मतलब प्रोग्रेसिव (प्रगतिशील), यू का मतलब अनस्टापेबल (सतत), एस का मतलब स्प्रिचुअल (आध्यात्मिक), एच का मतलब ह्युमिनिटी फर्स्ट (मानवता प्रथम) को समर्पित और आखिरी पी का मतलब प्रॉस्परस (समृद्ध) भारत से है। उन्होंने कहा, मैं पहला पीएम हूं, जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ। मैं स्वराज्य के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन स्वराज के लिए जीवन समर्पित करूंगा।

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.