हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाWeather Update: देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
Weather Update: देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
Weather Update: देशभर में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश समेत देश के तमाम राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 21 Sep 2024 10:43 PM (IST)
देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के बाद कई राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए. नदियां उफान पर हैं तो घरों में पानी भरा हुआ है.
देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिस वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है. आईएमडी ने कहा कि 23 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
21 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस मौसम के लिए सामान्य है. विभाग के अनुसार शहर अगले छह दिनों तक ‘ग्रीन जोन’ में रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी. शनिवार (22 सितंबर) को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है.
इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आने और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है. ऐसे में अगले दो हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य में गंगा नदी के किनारे बसे करीब 11 जिलों के निचले इलाके हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले करीब 5.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इन 11 जिलों की कुल 259 ग्राम पंचायतें प्रभावित हैं. भोजपुर और पटना में सबसे ज्यादा 43-43 पंचायतें हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हुई हैं.
Published at : 21 Sep 2024 10:39 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
तिरुपति लड्डू विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस संग घर बसाना चाहते थे ये क्रिकेटर्स, लेकिन पूरी नहीं हो सकी मोहब्बत की ‘कहानी’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार