/
/
/
Rajasthan Weather Update: धौलपुर और भरतपुर में बारिश ने फिर मचाया गदर, जानें आज कहां बरसेंगे बादल?
Rajasthan Weather Update: धौलपुर और भरतपुर में बारिश ने फिर मचाया गदर, जानें आज कहां बरसेंगे बादल?
जयपुर. राजस्थान में बैरन बनी बारिश ने एक बार फिर से पूर्वी राजस्थान में गदर मचा दिया है. बुधवार को धौलपुर और भरतपुर में जोरदार बारिश हुई. इससे वहां सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. आज भी पूर्वी राजस्थान में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. लेकिन मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. राजधानी जयपुर में अलसुबह से हल्की फुहारें गिर रही हैं. इससे मौसम में ठंडक बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. मध्यप्रदेश के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर और कमजोर हो गया है. यह वर्तमान में उत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बादलों की गड़हड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है. आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश के आसार बने हुए हैं. धौलपुर और भरतपुर जिलों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है.
आज इन इलाकों में बरस सकते हैं बादल
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाके के कुछ भागों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. शेष इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. इससे पहले बुधवार को धौलपुर और भरतपुर में बादल जमकर बरसे. इससे वहां फिर से कई इलाकों में पानी भर गया. धौलपुर में तो अधिकांश सड़कें पानी से लबालब हो गई. बारिश के कारण बाजार सूने हो गए. भरतपुर में भी बारिश ने लोगों को खासा परेशान किया.
तापमानी पारा 39 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है
इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाके सूखे रहे. दिनभर अच्छी धूप खिली रही. राजस्थान में अभी तापमापी पारा 39 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. बुधवार को सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में दर्ज किया गया है. बारिश ने आज सुबह जयपुर में हल्की सर्दी का अहसास करा दिया. राजस्थान में इस बार औसत से करीब 65 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
September 19, 2024, 07:14 IST