उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे हरदोई के कस्बा सण्डीला का ऐतहासिक श्री महावीर झण्डा मेला में जन सैलाब उमड़ पड़ा। प्राचीन झण्डा मेला 16 सितम्बर से शुरू हुआ है जो 19 सितम्बर तक चलेगा। श्री महावीर झंडा मेला कमेटी अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्य
.
इस ऐतिहासिक मेले मैं बड़े पैमाने पर छोटे बड़े झण्डों के साथ हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों के प्रोत्साहन के लिए सुलेख प्रतियोगिता, मेहंदी कला, सर्कस जादू झूलों का आनन्द लिया। धूम धाम से मनाए जाने वाले ऐतिहासिक महावीर झण्डा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री उर्फ गुड्डे के नेतृत्व में निकली विशाल शोभा यात्रा का रास्ते में कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दर्जनों जगहों पर भंडारे एवं प्रसाद वितरण के लिए स्टाल लगाए गए।
मुस्लिम समुदाय ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखते हुए छोटा चौराहा स्थित मदरसा गौसिया के सामने हसन मक्की के साथ दर्जनों मुसलमानों द्वारा शहर काजी के आवास के पास गरीब नवाज फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शफी अहमद सबरी, महासचिव मुईज़ साग़री चिश्ती व किला मार्केट के पास पूर्व सभासद लताफत अली ने झण्डा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
यात्रा में लगभग एक सैकड़ा झांकियों एवं बैंड बाजे के साथ शाम को इमलियाबाग चौराहे से महावीर जी का झंडा निकला। जिसमें 100 झण्डे शामिल हुए। मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर झण्डा मेला कमेटी के अध्यक्ष् शैलेश कुमार अग्निहोत्री ने सबका आभार व्यक्त किया। मेले का समापन 19 सितम्बर कवि सम्मेलन के साथ समाप्त होगा।