हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियापत्रकार ने ऐसा क्या पूछा कि अमित शाह को आया गुस्सा, कहा- आप सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन बहस न करें
पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा कि अमित शाह को आया गुस्सा, कहा- आप सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन बहस न करें
Amit Shah On Manipur: मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन की सफलता पर अमित शाह ने प्रेस वार्ता की, जिसमें पत्रकार की ओर से मणिपुर पर सवाल किया गया.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 18 Sep 2024 07:14 AM (IST)
अमित शाह ने मणिपुर के मुद्दे पर पत्रकार को दी नसीहत
मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन की सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार के मणिपुर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने पत्रकार को नसीहत दी कि आप सवाल पूछ सकते हैं, बहस न करें. राज्यों में शांति बनी रहे इसके लिए केंद्र सरकार मणिपुर में बातचीत कर रही है.
केंद्रीय गृहमंत्री ने इस वार्ता के दौरान “एक राष्ट्र एक चुनाव”, वक्फ बिल और किसान संबंधी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दोनों समुदाय- मैतेई और कुकी से बात कर रही है.
एक पत्रकार ने अमित शाह से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा तो केंद्रीय गृहमंत्री ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि उन्होंने कहा कि आप सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन बहस ना करें.
अमित शाह का कहना था कि बीते 3 सालों में मणिपुर में कोई बड़ी हिंसक घटना नहीं घटी है और वह उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वहां स्थितियां सामान्य होगी. वह यह भी बोले कि मणिपुर में हिंसा के पीछे जातीय संघर्ष है और दोनों से बातचीत के बिना कोई हल नहीं निकलेगा. सरकार दोनों समुदाय से लगातार बात कर रही है और इलाके में स्थिति सामान्य हो इसके लिए योजना भी तैयार की गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात की भी जानकारी दी कि मणिपुर हिंसा के एक मुख्य कारण म्यांमार से होने वाली घुसपैठ है, जिसको रोकने के लिए भी सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में ही म्यांमार और भारत की सीमा पर बाड़ लगाने का काम भी शुरू हो गया है.
अमित शाह बोले, कि भारत-म्यांमार सीमा पर 30 किलोमीटर तक यह काम पूरा भी हो चुका है. यही नहीं सीमा पर कुल 1500 किलोमीटर बाड़ लगाने के लिए भारत सरकार ने धनराशि को भी स्वीकृत कर दिया है.
Published at : 18 Sep 2024 07:14 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अचानक ट्रंप को क्या हुआ जो करने लगे कमला हैरिस की तारीफ, जानिए
दिल्ली में मौसम की आंखमिचौली, बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
पैसे के लिए लोगों के साथ सोती थीं ये एक्ट्रेस, जब खुली थी बात तो खुद किया था स्वीकार
‘क्रिटिक्स की तारीफ से पेट नहीं भरता, प्रोड्यूसर काम नहीं देते’, स्त्री 2 एक्टर ने क्यों कही ये बात
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार