स्पेस से आई खुशखबरी, सैर कर लौट आए अंतरिक्ष यात्री, सुनीता विलियम्स की सही सलामत वापसी का रास्ता साफ!
नई दिल्ली. सुनीता विलियम्स कई सप्ताह से आसमान में अटकी हैं. उन्हें वापस लाने के लिए अभी तक किए गए सभी प्रयास विफल रहे हैं. इन सबके बीच, स्पेस से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिससे सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी की उम्मीद बढ़ गई है. दरअसल, स्पेस एक्स (SpaceX) पोलेरिस डॉन मिशन सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आया है. पोलेरिस मिशन की रविवार को फ्लोरिडा में सफल लैंडिंग कराई गई. इस मिशन के जरिये अरबपति अंतरिक्ष यात्री जेयर्ड इसाकमैन समेत अन्य लोग स्पेस में गए थे और स्पेसवॉक के बाद सुरक्षित वापसी कर ली है.
पोलेरिस डॉन मिशन रविवार तड़के फ्लोरिडा के ड्राई टोर्टुगास (फ्लोरिडा) के तट पर लैंड किया. इस मिशन ने कई ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. साल 1972 के बाद से किसी चालक दल के अंतरिक्ष यान द्वारा अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई तक पहुंचना और पहला कमर्शियल स्पेसवॉक शामिल है. 10 सितंबर को स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन स्पेस मिशन से लॉन्च किया गया था. स्पेसएक्स ने पैराशूट के जरिए पोलारिस डॉन को समुद्र में लैंड कराया. अमेरिकी टेक एंटरप्रेन्योर और स्पेसएक्स प्राइवेट स्पेसवॉक मिशन के मिशन कमांडर जेयर्ड इसाकमैन ने चालक दल के समुद्र में उतरने के बाद कहा कि पोलेरिस डॉन हमारा मिशन पूरा हो गया है.
हुर्र-हुर्र, हम्म- हम्म, सुनीता विलियम्स के स्पेसक्राफ्ट से आ रहीं आवाजें, नासा ने बताई सच्चाई
प्राइवेट स्पेसवॉक मिशन
पोलेरिस डॉन को अरबपति एंटरप्रेन्योर जेयर्ड इसाकमैन ने फंड किया है. उन्होंने ही इस मिशन को ऑर्गेनाइज और कंट्रोल किया है. इसाकमैन पहले भी अंतरिक्ष में गए हैं, उन्होंने सितंबर 2021 में स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन मिशन के लिए भी यही काम किया था. इंस्पिरेशन-4 मिशन पृथ्वी की ऑर्बिट में जाने वाली पहली पूरी तरह से निजी क्रू वाली स्पेसफ्लाइट थी. पोलेरिस डॉन 870 मील (1400 किलोमीटर) की प्रभावशाली ऊंचाई पर चढ़ गया, जो पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया और नॉन ल्यूनर मिशन पर किसी भी इंसान की तुलना में पृथ्वी से अधिक दूर चला गया.
ऐतिहासिक सफलता
पोलेरिस डॉन मिशन के जरिए पहली बार खुद के खर्च पर किसी इंसान ने स्पेसवॉक यानी अंतरिक्ष में चहलकदमी की है. इस स्पेसवॉक मिशन के लॉन्च का समय साल 2022 के लिए सेट किया गया था. हालांकि, मिशन के दौरान आने वाली संभावित मुश्किलों को देखते हुए इसे बार-बार टाल दिया गया. इन मुश्किलों का ज्यादातर हिस्सा स्पेसवॉक के इर्द-गिर्द घूमता था. उदाहरण के लिए स्पेसएक्स को अपने एक्स्ट्राव्हीक्यूलर एक्टिविटी (EVA) सूट को विकसित करने और उसका टेस्ट करने की जरूरत थी, और इस मौके के लिए पोलेरिस डॉन के क्रू ड्रैगन कैप्सूल, जिसे रेजिलिएंस कहा जाता है, को अपडेट करना था. ऐसे अपडेट्स में स्काईवॉकर नामक एक नया हैच स्ट्रक्चर स्थापित करना शामिल था, जिसमें एक सीढ़ी, हैंडल और फुटहोल्ड शामिल हैं.
Tags: National News, Space news, Space Science
FIRST PUBLISHED :
September 15, 2024, 22:53 IST