गाजियाबाद में शराब की दुकान में एक शख्स ने सेल्समैन पर हमला कर दिया। जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कवि नगर क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी का है। सेल्समैन पर उसके बाद बोतल फेंक के मारता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिल
.
दुकान मालिक ने दी तहरीर
कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कवि नगर में स्थित शराब की दुकान के मालिक की तरफ से एक तहरीर दी गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग उनकी दुकान पर शराब खरीदने आए। पैसे को लेकर विवाद हुआ। विवाद में आरोपियों ने सेल्समैन के साथ मारपीट और गाली गलौज की।
CCTV फुटेज के जरिए की जा रही पहचान
एसीपी कवि नगर के मुताबिक जो तहरीर मिली है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।