यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, जल्द टूटेगा एक और कीर्तिमान
Anandi ben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के नाम जल्द ही एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है. आनंदी बेन पटेल 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही हैं.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Updated at : 11 Sep 2024 02:32 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया रिकॉर्ड
Anandi ben Patel New Record: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के नाम जल्द ही एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है. राज्यपाल महोदया इस महीने बतौर गवर्नर अपने कार्यकाल के लिहाज से रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही है. सितबंर के महीने में उनके नाम ये नया रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. इसके तहत वो आजाद भारत में सबसे ज्यादा कार्यकाल वाली पहली राज्यपाल बन जाएंगी.
आनंदी बेन पटेल इस मामले में 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही हैं. उनसे पहले यूपी के राज्यपाल के तौर डॉ बेजवाडा गोपाल रेड्डी सबसे ज्यादा लंबे समय तक इस पद पर रहे थे. उन्होंने 1 मई 1967 से लेकर 30 जून 1972 तक यूपी के राज्यपाल का पद संभाला था. इसके साथ ही वो यूपी के पांच साल दो महीने तक राज्यपाल रहे थे.
आनंदी बेन पटेल के नाम नया रिकॉर्ड
इससे पहले आनंदी बेन पटेल ने हाल ही में सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल वाली दूसरी राज्यपाल होने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही यूपी के पूर्व राज्यपाल सीपीएन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था. 80 के दशक में सीपीएन सिंह पांच साल एक महीना तक राज्यपाल पद संभाला था, इस तरह वो यूपी के सबसे ज्यादा लंबे समय तक राज्यपाल रहने वाले दूसरे गवर्नर थे, लेकिन अब आनंदी बेन पटेल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
आनंदी पटेल ने यूपी में पांच साल एक महीना और 13 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब वो दूसरे नंबर पर आ गई है. लेकिन जल्द ही वो सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ बेजवाडा गोपाल रेड्डी के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगी.
आनंदी बेन पटेल ने 29 जुलाई 2019 में यूपी के राज्यपाल का पद संभाला था. तब से वो लगातार बतौर गवर्नर यहां तैनात हैं. इससे पहले वो मध्य प्रदेश की राज्यपाल भी रह चुकी है. वहीं गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ीं, घर से मिली नाबालिग, पहले मिला था लड़की का शव
Published at : 11 Sep 2024 02:32 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘सब हाथों से निकल रहा’, 25 साल पहले अजित डोभाल ने कंधार से किया था फोन, पूर्व रॉ चीफ का IC184 हाईजैक पर नया खुलासा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, जल्द टूटेगा एक और कीर्तिमान
सेट पर मिली धमकी, बर्थडे से एक दिन पहले हुआ ‘हादसा’, पॉपुलर एक्ट्रेस की ऐसी रही जर्नी
‘सिर्फ फोटो खिंचाने पहुंची थीं पीटी उषा, हर जगह है राजनीति’, विनेश का बड़ा आरोप
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक