विदिशा में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से विदिशा में बारिश का दौर थम गया था। जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी और लोग गर्मी और उमस से परेशान थे।आज (मंगलवार) की शाम को आसमान में काली घटा छाई और बादलों की तेज-गर्जना
.
बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक हो गई। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। वही मौसम विभाग में विदिशा में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल और आसपास के इलाके में बारिश होने के कारण हलाली बांध का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
जिसके कारण आज हलारी डैम के तीन गेट खोलने पड़े। वही संजय सागर बाह डेम के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश होने के कारण जल स्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण बांध के गेट खोले जा सकते है। जिले में अब तक 9577.1 मिमी बारिश हो चुकी है। जो पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 107.0 एमएम बारिश हुई है।
इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में 1286.6 मिमी दर्ज की गई, जबकि गुलाबगंज तहसील में सबसे कम 704 मिमी बारिश हुई। विदिशा में 1031 मिमी, बासौदा में 858.6 मिमी, कुरवाई में 1143.1 मिमी, सिरोंज में 817 मिमी, लटेरी में 956.8 मिमी, ग्यारसपुर में 814 मिमी, नटेरन में 907 मिमी और शमशाबाद में 1059 मिमी बारिश हो चुकी है ।