ब्लॉक रजापुर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार सुबह पहुंची सिहानी गेट थाना पुलिस जांच करती हुई।
गाजियाबाद में ब्लॉक रजापुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से सोमवार रात तीन छात्राएं लापता हो गईं। इसमें एक छात्रा सातवीं और दो छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं। सोमवार रात तीनों हॉस्टल में मौजूद थीं और अपने-अपने कमरों में सोई थीं। मंगलवार स
.
जब हॉस्टल में लगे CCTV कैमरे चेक किए गए तो तीनों छात्राएं एकसाथ बैग लेकर जाती हुई दिखाई दी हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर है और छानबीन में जुटी हुई है। सिहानी गेट थाने के SHO सचिन ने बताया- छात्राओं के नाम-पते दर्ज कर लिए गए हैं। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। हॉस्टल के बाहर रोड पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।
उधर, इस घटनाक्रम से कस्तूरबा स्कूल के हॉस्टल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रात के वक्त हॉस्टल और स्कूल के सभी गेट बंद रहते हैं। इसके बावजूद तीनों छात्राएं कैसे बाहर निकल गईं? इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। छात्राएं हॉस्टल से क्यों गईं, अभी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल कस्तूरबा स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है।