हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘ओवैसी जैसे लोग देश में छिड़वाना चाहते हैं गृहयुद्ध’, गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर लगाया मुसलमानों को भड़काने का आरोप
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कालिंदी एक्सप्रेस डिरेल को एक प्रयोग बताया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 09 Sep 2024 11:20 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर लगाया मुस्लिमों को भड़काने का आरोप (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोग गृहयुद्ध छिड़वाना चाहते हैं. इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा था कि मोदी सरकार की ओर से पेश किया गया वक्फ संशोधन विधेयक 2024 अनुच्छेद 25, 26 और 29 का उल्लंघन है. उन्होंने इसे समानता के अधिकार का भी उल्लंघन बताया था.
वक्फ संशोधन बिल पर ओवैसी ने दिया था बयान
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, “इस बिल का एकमात्र उद्देश्य मुस्लिमों से वक्फ संपत्तियां छीनना है. हिंदू एंडोमेंट एक्ट, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी या ईसाइयों के लिए ऐसा बिल कभी पेश नहीं किया गया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने QR कोड जारी कर अपील की है. वक्फ एनआरसी साबित होने वाले इस बिल के खिलाफ लोगों को अपने सुझाव देने होंगे. AIMPLB ने देश भर में विरोध प्रदर्शन और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है.”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हिंदू बंदोबस्ती पर सीमा लागू नहीं होती है, फिर ऐसा क्यों है वक्फ पर लागू किया जा रहा है. मोदी सरकार कलेक्टर को इतनी शक्तियां दे रही है कि जब तक कलेक्टर किसी भी वक्फ संपत्ति की जांच पूरी नहीं कर लेता, तब तक उसे वक्फ बोर्ड को नहीं सौंपा जाएगा कि कोई भी कलेक्टर स्वघोषित जज नहीं हो सकता.”
कालिंदी एक्सप्रेस डिरेल को लेकर गिरिराज का बयान
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल को लेकर भी केंद्रीय गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “महीने में दूसरी बार कानपुर में और देश के अन्य हिस्सों में ट्रेनों के खिलाफ चल रही साजिश महज संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग है और इस प्रयोग के पीछे जो लोग हैं, वे एक ही समुदाय से हैं और यह भी महज संयोग नहीं है.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह शीला दीक्षित को जेल में भिजवा देंगे, लेकिन आज खुद जेल में पड़े हुए हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार की गंगोत्री और अरविंद केजरीवाल आज सूत्रधार बने हुए हैं.”
ये भी पढ़ें : ‘संजय राउत ने तो लालबाग के राजा को भी नहीं छोड़ा’, अमित शाह पर किए तंज का बीजेपी ने दिया जवाब
Published at : 09 Sep 2024 11:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र BJP चीफ बावनकुले के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, दो गिरफ्तार
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की किसने रची साजिश? IS के खुरासान मॉड्यूल पर गहराया शक
अनुराग कश्यप की ये 4 फिल्में डालती हैं दिमाग पर गहरा असर!
अब बाबर की एक नहीं चलेगी! पाकिस्तान की कप्तानी छिनने पर आया बहुत बड़ा अपडेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी