बुरहानपुर जिले में रविवार शाम को नेपा थाना पुलिस ने साड़ा कॉलोनी में दबिश देकर 5 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। नेपानगर थाना टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया तनजु पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव 58 निवासी साड़ा कॉलोनी न्यू नगर पालिका
.
सूचना मिलने पर टीम ने दबिश देकर तनजु श्रीवास्तव, सुजय पिता दिनकर इंगले 42 निवासी मनोज टॉकीज के बाजू में नेपानगर, गणेश पिता श्यामलाल मांडलेकर निवासी रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर एक, सुरेश पिता देवीदास कोष्टी 67 निवासी 90 प्लाट एरिया और जाकिर हुसैन पिता शेख युसूफ 55 निवासी साड़ा कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 52 ताश पत्ते और 2050 रूपए नकदी जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।