हिंदी न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेशशिमला मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई कल, जुट सकते हैं हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ता, पुलिस की रहेगी तैनाती
शिमला मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई कल, जुट सकते हैं हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ता, पुलिस की रहेगी तैनाती
Himachal Pradesh News: शिमला के संजौली मस्जिद विवाद मामले में शनिवार को सुनवाई होनी है. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ता नगर निगम के दफ्तर के बाहर जुट सकते हैं.
By : अंकुश डोभाल, शिमला | Edited By: menkas | Updated at : 06 Sep 2024 11:23 PM (IST)
शिमला मस्जिद विवाद मामले में कल होगी सुनवाई
Source : अंकुश डोभाल
Shimla Mosque Latest News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी मस्जिद में अवैध निर्माण के आरोपों पर शनिवार को सुनवाई होगी. यह मामला नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री सुनेंगे. मामले में शनिवार को नगर निगम शिमला के दफ्तर में सुनवाई होगी. यहां सुबह 10:30 बजे सुनवाई होनी है. कुल 52 मामले सुनवाई के लिए कल लिस्टेड हैं. विवादित मस्जिद का केस 13वें नंबर पर सुना जाएगा.
इस दौरान हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ता नगर निगम शिमला के दफ्तर के बाहर जुट सकते हैं. नगर निगम शिमला के आयुक्त का कार्यालय शिमला उपायुक्त कार्यालय के ठीक सामने है. यहीं इस मामले में सुनवाई भी होनी है और इस दौरान हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के यहां एकत्रित की संभावना है. शिमला पुलिस भी इसे लेकर पहले से ही तैयार है.
मामले में अब तक 44 सुनवाई पूरी
शिमला के संजौली इलाके में बनी मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के मामले में अब तक 44 सुनवाई हो चुकी हैं. साल 2023 के बाद से इस मामले में वक्फ बोर्ड को पार्टी बनाया गया है. मामले में वक्फ बोर्ड के प्रतिवादी होने के चलते उनकी ओर से ही आयुक्त के पास प्रतिनिधि पेश होगा. सभी की नजरें इस मामले की सुनवाई पर हैं. गुरुवार को शिमला के संजौली इलाके में ढली टनल के बाहर जुटे हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में पहले ही अल्टीमेटम भी दिया हुआ है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठ चुका है मामला
बता दें कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नियम- 62 ध्यानकर्षण प्रस्ताव के तहत चौपाल से विधायक बलवीर वर्मा और शिमला से विधायक हरीश जनारथा ने यह मुद्दा उठाया था. इस चर्चा के दौरान राज्य सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने खुलकर अपनी बात कही थी.
अनिरुद्ध सिंह की बातों पर सत्तापक्ष की ओर से नहीं, बल्कि विपक्ष के सदस्यों की ओर से मेज थपथपाई गई. एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अनिरुद्ध सिंह से नाराज नजर आए, जिस पर राणा अनिरुद्ध सिंह ने माकूल जवाब भी दिया. अनिरुद्ध सिंह ने स्पष्ट किया कि यह हिंदू-मुसलमान का नहीं, बल्कि वैध और अवैध का मामला है.
साल 2010 से चल रहा अवैध निर्माण का मामला
बता दें कि यहां अवैध निर्माण का मामला साल 2010 से नगर निगम में चल रहा है. आरोप है कि मामले के विचाराधीन होते हुए भी यहां गलत तरीके से निर्माण किया गया. यहां किया जा रहा निर्माण अवैध है. नगर निगम शिमला के आयुक्त बीते रविवार को लोगों के बीच पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यहां चार मंजिला इमारत के निर्माण की अनुमति नहीं थी. बिना अनुमति यहां स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, विवादित स्थल पर अब तक 6 हजार 357 वर्ग फुट अवैध निर्माण हो चुका है.
संजौली मस्जिद के मौलवी शहजाद इमाम का कहना है कि यह मस्जिद साल 1947 से पहले कि यहां बनी हुई है. हालांकि तभी छोटी सी मस्जिद थी. यहां साल 2007 के बाद कंस्ट्रक्शन हुई. उनका दावा यह है कि साल 2015 के बाद यहां कोई नया निर्माण नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि मामले में आयुक्त की ओर से क्या फैसला सुनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कैंसर के 32 हजार से ज्यादा मरीज, 3 हजार लोगों को अस्थमा
Published at : 06 Sep 2024 11:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट में कितने जाट, गुर्जर, मुस्लिम और महिला उम्मीदवार? यहां जानें
रेलवे से इस्तीफा मंजूर कराए बिना ही कांग्रेस में शामिल हो गए विनेश-पूनिया! रिपोर्ट में दावा
कमल हासन हैं समय से आगे चलने वाले अकेले इंडियन एक्टर! ये रहे सबूत
गणेश चतुर्थी पर आया शुभ समाचार, 25000 करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर