NCERT में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 35000 मिलेगी मंथली सैलरी
NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए एनसीईआरटी ने सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA) और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के लिए पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एनसीईआरटी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे फटाफट आज ही अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 5 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एनसीईआरटी में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनसीईआरटी में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA)- उम्मीदवारों जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. (भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार छूट)
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF)- उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. (भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार छूट)
एनसीईआरटी में नौकरी पाने की योग्यता
सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA)- उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ पीजी और शिक्षा / बाल विकास / ईसीसीई / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटीज डिसिप्लिन में नेट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास प्रीस्कूल बच्चों के साथ काम करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए.
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF)- उम्मीदवार के पास सामान्य के लिए न्यूनतम 55% अंकों और एससी, एसटी, पीएच के मामले में 50% अंकों के साथ हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
एनसीईआरटी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA)- चयनित उम्मीदवारों को 35000 रुपये मंथली सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF)- इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 31000 रुपये मंथली भुगतान किया जाएगा.
एनसीईआरटी में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एनसीईआरटी द्वारा कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
NCERT Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
NCERT Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एनसीईआरटी के लिए अन्य जानकारी
एनसीईआरटी भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने बायोडाटा के साथ मूल प्रमाण पत्र, प्रत्येक प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी और अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे.
इंटरव्यू डिटेल
ये भी पढ़ें…
SSC GD 2025 का नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जल्द, इन भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे मिलेगी यह नौकरी
IBPS RRB पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट ibps.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED :
September 5, 2024, 13:15 IST