Sonipat Honor Killing: हरियाणा में ऑनर किलिंग! युवक की अधजली लाश मिली, लड़की के साथ लापता हुआ था अंकित
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में 25 दिन से लापता युवक का शव मिला है. परिजनों ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है. क्योंकि युवक एक लड़की साथ लापता हुआ था. हालांकि, पुलिस ने अब तक ऑनर किलिंग की बात नहीं कही है. फिलहाल, युवक का अधजला हुआ शव मिला है.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव आहूलाना में युवक का अधजला शव मिला है. युवक की पहचान गांव राजपुर के अंकित के रूप में हुई है. परिवार का कहना 20 -25 दिन पहले अंकित एक लड़की के साथ लापता हुआ था और परिजनों ने अब लड़की के परिवार पर हत्या का शक जताया है. गन्नौर थाना पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
दरअसल, 30 अगस्त को सोनीपत के गांव आहूलाना में एक युवक का शव बरामद हुआ था. लेकिन उस दौरान पहचान नहीं हो पाई थी. अब राजपुर गांव के ग्रामीण गन्नौर थाने में पहुंचे और शव की पहचान अंकित के तौर पर की. अंकित सोनीपत के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करता था और पिछले 20 से 25 दिन से ही सोनीपत के रहने वाले एक गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ लापता हो गया था. इसके बाद लड़की के परिवार ने गन्नौर थाने में अंकित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. अंकित के परिवार से पुलिस ने कई बार पूछताछ की थी.
खेतों में मिला था अंकित का शव
युवक के चाचा देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने परिवार को सूचना दी थी कि खेतों में एक युवक शव मिला है और फिर परिवार शव की पहचान की. परिवार का आरोप है कि अंकित का किसी के साथ कोई झगड़ा या रंजिश नहीं थी. केवल उसी लड़की के साथ वह लापता हुआ था और अंकित के परिवार ने लड़की के परिवार पर ही हत्या का शक जताया है.
गन्नौर थाना प्रभारी सितन्द्र कुमार ने बताया कि गांव आहूलाना के खेतों में एक युवक का अधजला शव मिला था. परिवार ने शव की पहचान की है. अंकित के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के परिवार ने मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और परिवार जिस तरह की शिकायत देगा, उसी अनुसार, कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Honor killing, Sonipat crime news, Sonipat news today, Sonipat police
FIRST PUBLISHED :
September 3, 2024, 12:07 IST