हिंदी न्यूज़शिक्षाUP Police Bharti 2024: खत्म हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, 16 लाख ने छोड़ा एग्जाम, अब है आंसर-की की बारी
UP Police Bharti 2024: खत्म हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, 16 लाख ने छोड़ा एग्जाम, अब है आंसर-की की बारी
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न हो चुकी है. सख्ती ऐसी थी कि करीब 16 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम नहीं दिया. अब अगले चरण में आंसर-की रिलीज होगी.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Raina Shukla | Updated at : 01 Sep 2024 02:00 PM (IST)
16 लाख ने छोड़ी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा.
UP Police Constable Exam 2024 Concludes: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो गई है. कल यानी 31 अगस्त को दूसरे चरण का दूसरा दिन, एग्जाम का लास्ट डे था. कैंडिडेट्स की संख्या के लिहाज से इसे दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कहा जा रहा है. करीब 48 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया. 16 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग न लेने का फैसला किया और एग्जाम छोड़ दिया. अब पुलिस भर्ती के आगे के चरण शुरू होंगे.
एक पद के लिए 50 से ज्यादा कैंडिडेट
आज तक इतनी बड़ी संख्या वाली भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हुई. 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए 48 लाख कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा था पर करीब 16 लाख ने परीक्षा छोड़ दी है. इस सूरत में एक पद के लिए करीब 53 उम्मीदवार दावेदार हैं. सेलेक्शन किसका होता है, ये तो समय बताएगा पर कांपटीशन तगड़ा है.
लाखों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर
इस भर्ती परीक्षा के आयोजन में कड़ी निगरानी और सख्ती बरती गई. कहीं कोई चूक न हो जाए इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2 लाख पुलिसकर्मियों ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी दी. 16 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई जिसमें हर छोटी-बड़ी गतिविधि कैद हुई.
16 लाख ने छोड़ी परीक्षा
इस बार की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर किया गया. केंद्रों पर तीन लेवल की सिक्योरिटी थी और चेकिंग इतनी ज्यादा की कहीं कोई चूक न हो जाए. मेन गेट पर चेकिंग के बाद बायोमेट्रिक चेकिंग और फेस रिकग्निशन की प्रक्रिया होती थी. डॉक्यूमेंट्स मैच कराये जाते थे और कक्ष मे प्रवेश से पहले फिर चेकिंग होती थी.
महिलाओं के बाल तक खुलवाएं
कई केंद्रों पर महिला अभ्यर्थियों के जूड़ा, बाल, पिन तक खुलवाकर जांच की गई. हाथ का कलावा, राखी तक उतरवा दी गई. कई केंद्रों पर कैंडिडेट्स को जूते-चप्पल भी उतारने पड़े. चेकिंग के बाद भी धर-पकड़ चलती रही. यूपी पुलिस के तीन सिपाही समेत 62 लोगों को अरेस्ट किया गया. इसके साथ ही 400 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को भी निगरानी में रखा गया.
आंसर-की की बारी
परीक्षा का पहला चरण यानी लिखित परीक्षा पूरी हो गई है. अब इसी लिखित परीक्षा की आंसर-की रिलीज होगी. पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की जाएंगी. इस पर मिलने वाली आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. इसके बाद नतीजे आएंगे. लिखित परीक्षा के नतीजों के बाद आगे के चरण की परीक्षा चयनित कैंडिडेट्स देंगे.
यह भी पढ़ें: इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, तुरंत नहीं भरा फॉर्म तो बाद में होगा पछतावा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 01 Sep 2024 02:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इंडिया में जिस जगह का पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से निकला ‘कनेक्शन’, वो अब क्यों होने जा रही नीलाम?
डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार… अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा न्यूजीलैंड, जानें भारत ने कब खेला? ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान 34 साल से नहीं खेले
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र