Kerala: प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, और इस कम्युनिस्ट नेता का करियर खत्म, पार्टी ने दिया जिंदगी भर का दर्द
/
/
/
Kerala: प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, और इस कम्युनिस्ट नेता का करियर खत्म, पार्टी ने दिया जिंदगी भर का दर्द
Kerala: प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, और इस कम्युनिस्ट नेता का करियर खत्म, पार्टी ने दिया जिंदगी भर का दर्द
तिरुवनंतपुरम. केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता ईपी जयराजन की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात काफी महंगी पड़ी. उनको सत्तारूढ़ एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) के संयोजक पद से हटा दिया गया. उनकी जगह माकपा नेता टी.पी. रामकृष्णन लेंगे. इसकी जानकारी माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने पार्टी की राज्य समिति की बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन दी. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात के बाद से उनकी आलोचना की जा रही थी.
जयराजन ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात भाजपा नेता प्रकाश जावेड़कर से हुई थी. इसकी वजह से चुनाव में सीपीएम को संकट झेलना पड़ा था. पार्टी सीटों का नुकसान भी हुआ था. सरकार की सचिवालय की बैठक के दौरान उनकी आलोचना हुई थी. वहीं, बैठक के बाद पार्टी नेता गोविंदन ने पत्रकारों के संबोधित किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के जयराजन के दौरान दिए गए कुछ बयानों और वाम मोर्चे के संचालन में उनकी कुछ सीमाओं के कारण जयराजन अब एलडीएफ संयोजक नहीं हैं.
गोविंदन ने बताया कि राज्य समिति की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया. वहीं, जयराजन के खुलासे के बाद, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उन्हें आगाह किया था. शनिवार को माकपा राज्य समिति की बैठक से जयराजन दूर रहे. इसके बाद से सुबह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि दूर रहने और कन्नूर में अपने आवास लौटने के बाद या तो जयराजन ने एलडीएफ संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है या उन्हें हटा दिया गया है.
कन्नूर में सुबह अपने आवास पर पहुंचे जयराजन ने पत्रकारों के इस सवाल, ‘क्या वह एलडीएफ के संयोजक पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं?’ का जवाब नहीं दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘अगर मुझे आपसे कुछ कहना होगा तो मैं आपको बुलाऊंगा.’ पत्रकार दोपहर तक इंतजार करते रहे लेकिन बाहर नहीं आए और न ही कोई प्रतिक्रिया दी. परिवार ने बताया कि ईपी सिरदर्द और उल्टी के कारण लेटे हुए थे और बात करते समय शोर के कारण फोन का जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं. (पीटीआई से भी इनपुट)
Tags: Kerala, Prakash Javdekar
FIRST PUBLISHED :
September 1, 2024, 07:51 IST