गोरखपुर में एक बार फिर पशु तस्करों का आतंक सामने आया है। खजनी इलाके के सतुआभार में मंगलवार की रात पशुओं की चोरी करने गए तस्करों ने पशु मालिक पर हमला कर दिया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाहीने पैर की हड्डी टूट गई है। उसका मेडिकल काले
.
उधर, युवक के परिजनों का आरोप है कि जानकारी होने के बाद तस्करों ने फायरिंग करते हुए पत्थरबाजी की। जबकि, पुलिस का दावा है कि सूचना मिलते ही 5 मिनट में PRV और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्कर फरार हो गए।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित पशु मालिक से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।
हल्का दरोगा सहित 3 पुलिस वाले सस्पेंड
घटना की सूचना मिलते ही SSP डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित पशु मालिक से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर SSP ने खजनी थाने पर तैनात सतुआभार के हल्का दरोगा मणि प्रसाद, हेड कांस्टेबल सर्वजीत यादव और कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
इसकी पिकअप गाड़ी पर तस्कर पशु चोरी कर लाद रहे थे।
रात एक बजे पहुंचे थे तस्कर
दरअसल, सतुआभार के रहने वाले प्रेम प्रकाश दुबे का घर गांव के चौराहे के पास है। रात एक बजे चौराहे के पास एक पिकअप की आवाज सुनकर प्रेमप्रकाश का पुत्र धरात्मज दुबे की नींद खुल गई। प्रेमप्रकाश ने बताया कि कुछ देर बाद उनका बेटा बाहर निकलकर टार्च जलाया तो एक पोल पर एक पशु बंधा मिला। वह बाहर निकलकर उस पशु की रस्सी को खेल दिए। जिसके बाद पशु वहां से भाग गया।
तस्करों के हमले में घायल युवक का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
विरोध करने पर फायरिंग करते हुए पत्थरबाजी भी की
इसी बीच तस्कर प्रेमप्रकाश के दरवाजे पर बंधे पशुओं को खोलने के लिए पहुंच गए। वापस घर आते समय धरात्मज ने तस्करों को देखकर उनके मुंह पर टार्च जलाकर विरोध किया। इसके बाद तस्करों ने फायरिंग शुरु कर दी और पत्थरबाजी करने लगे।
इसमें उनके बेटे को गंभीर चोटें आई। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तस्कर फरार हो गए। वहीं पुलिस का दावा है कि पी़ड़ित पक्ष की सूचना पर पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पर PRV और थाने की पुलिस पहुंची थी। लेकिन तस्कर फरार हो गए।