कुछ लोग सोचते हैं कि ये बांग्लादेश है, आखिर ममता बनर्जी खुद ऐसी तुलना क्यों कर रहीं?
कुछ लोग सोचते हैं कि ये बांग्लादेश है, आखिर ममता बनर्जी खुद ऐसी तुलना क्यों कर रहीं?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले ने राजनीतिक अखाड़े का रूप ले लिया है. विपक्ष इस मामले में लगातार राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहा है. बुधवार को विपक्षी दल भाजपा ने पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान किया था. इस दौरान कई जगहों पर जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. राजधानी कोलकाता में भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
इस बीच बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की छात्र ईकाई का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान ममता बनर्जी ने भी भाजपा पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि इसके परिणाम काफी दूरगामी होंगे.
ममता ने कहा कि भाजपाई याद रखें कि यदि बंगाल जल रहा है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और यहां तक कि दिल्ली भी जल उठेगा. बनर्जी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश नहीं है. कुछ लोग सोच रहे हैं कि यह बांग्लादेश है. तो याद रखिए. मैं बांग्लादेश से मोहब्बत करती हूं. वे हमारी तरह बोलते हैं, उनकी संस्कृति हमारी तरह है लेकिन बांग्लादेश एक अलग मुल्क है और भारत एक अलग मुल्क है. गौरतलब है कि बीते दिनों बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन की वजह से वहां अस्थिरता पैदा हो गई. इन प्रदर्शनों में हजार के करीब लोग मारे गए. फिर वहां की पीएम रही शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. वहां मौजूदा वक्त में अंतरिम सरकार है.
बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल
बांग्लादेश में भड़के इस विरोध प्रदर्शन को कई लोग पश्चिम बंगाल से जोड़कर देख रहे हैं. कभी ये दोनों इलाके एक ही प्रदेश हुआ करते थे. दोनों बांग्ला भाषी क्षेत्र हैं. दोनों की संस्कृति एक है. ऐसे में बीते दिनों पश्चिम बंगाल की रेप और हत्या की घटना को लेकर उमड़े जनाक्रोश को बांग्लादेश की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. लंबे समय से पश्चिम बंगाल की राजनीति दो धड़ों में बंटी रही है.
बहुत कम ऐसा देखा गया कि पश्चिम बंगाल का आम जनमानस किसी घटना के विरोध में सड़क पर उतरा हो. लेकिन, जब वह सड़क पर उतरता है तो राज्य में सत्ता परिवर्तन की एक बयार दिखती है. ममता इस सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की पार्टी राज्य में अशांति फैला रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में आग लगाने की कोशिश हुई तो दिल्ली में आग लग जाएगी. हम आपकी कुर्सी हिला देंगे.
Tags: BJP, CM Mamata Banerjee, West bengal
FIRST PUBLISHED :
August 28, 2024, 18:59 IST