हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटSuryakumar Yadav: टी20 कप्तान बनने के बाद भी सूर्यकुमार यादव की ये ख्वाहिश है अधूरी, बोले- भारत के लिए…
Suryakumar Yadav: टी20 कप्तान बनने के बाद भी सूर्यकुमार यादव की ये ख्वाहिश है अधूरी, बोले- भारत के लिए…
Indian Team: सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अभी उनकी एक ख्वाहिश बाकी रह गई है. सूर्या मौजूदा वक़्त में भारत के टी20 टीम के कप्तान हैं.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 27 Aug 2024 07:55 AM (IST)
Suryakumar Yadav Indian Test Team: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारत की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद सूर्या को टी20 टीम की कमान सौंपी गई. हालांकि इससे पहले भी सूर्या ने भारत की टी20 टीम की कमान संभाल चुके थे. अब बताया जा रहा है कि वह टी20 के नियमित कप्तान बन चुक हैं. हालांकि इसके बावजूद सूर्या की एक ख्वाहिश अधूरी दिख रही है.
दरअसल सूर्या ने कहा कि वह भी भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट टीम में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. इसके अलावा सूर्या ने कहा कि टेस्ट टीम में आना उनके हाथ में नहीं है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट खेलना उनके हाथ में है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, “ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैं भी उस टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता हूं. जब मैंने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया तो मैं चोटिल हो गया. कई खिलाड़ी जिन्हें मौका मिला, उन्होंने अच्छा किया. यह वो खिलाड़ी हैं जो अभी मौके के हकदार हैं.”
सूर्या ने आगे कहा, “आगे चलकर अगर मुझे खेलना है तो यह मेरे हाथ में नहीं है. अभी मेरे काबू में यह है कि इस टूर्नामेंट (बुची बाबू) को खेलूं, दलीप ट्रॉफी खेलूं और फिर हम देखेंगे कि क्या होता है.”
बता दें कि सूर्या 5 सितंबर से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे. दिलीप ट्रॉफी से पहले वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मंगलवार को कोयंबटूर में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में खेलेंगे.
2023 में किया था टेस्ट डेब्यू
गौरतलब है कि सूर्या ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट खेलने का मौका कब मिलता है.
ये भी पढ़ें…
Rinku Singh: ‘मैंने कभी विराट भैया के साथ…’, रिंकू सिंह ने किंग कोहली को लेकर कह दी दिल की बात
Published at : 27 Aug 2024 07:38 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने पर क्यों मचा बवाल? सरकार-विपक्ष आमने-सामने, नौसेना से जुड़ा है मामला
विदेश घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकती है परेशानी
चंपाई सोरेन बहाना, आदिवासी वोटों पर निशाना, जानिए BJP के लिए कितना फायदेमंद होगा ये मास्टरस्ट्रोक
जम्मू कश्मीर चुनाव: BJP, कांग्रेस और NC की पहली लिस्ट में कितने हिंदू-कितने मुसलमान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार