Jaipur News: हैवान बने पति ने पत्नी के सिर में दे मारा हथौड़ा, एक ही वार में निकाल दी जान, फिर पी लिया जहर
/
/
/
Jaipur News: हैवान बने पति ने पत्नी के सिर में दे मारा हथौड़ा, एक ही वार में निकाल दी जान, फिर पी लिया जहर
Jaipur News: हैवान बने पति ने पत्नी के सिर में दे मारा हथौड़ा, एक ही वार में निकाल दी जान, फिर पी लिया जहर
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी से एक दिन पहले दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर में हथौड़ा दे मारा. हथौड़े का यह वार इतना तेज था कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी पति ने जहर पीकर खुद भी जान देने की कोशिश की लेकिन वह बच गया. उसका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में मृतका के भाई ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी है.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह खौफनाक वारदात जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके के त्रिवेणी नगर में रविवार को हुई. वहां विष्णु गुप्ता नाम के शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी सरिता के सिर में हथौड़े से जोरदार वार कर दिया. इससे खून का फव्वारा छूट गया और सरिता की वहीं पर मौत हो गई. वारदात के बाद विष्णु गुप्ता खुद भी जान देने का प्रयास किया. इसके लिए उसने जहर गटक लिया. पड़ोसी की सूचना पर बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
घटना स्थल पर मिला खून से सना हुआ हथौड़ा
पुलिस पहुंची तब दोनों फर्श पर पड़े थे. पुलिस ने विष्णु को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में विष्णु गुप्ता को समय पर इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बच गई. वहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया और वहां से सबूत एकत्र किए. पुलिस को घटना स्थल पर खून से सना हुआ हथौड़ा मिल गया है. उसे जब्त कर लिया गया है.
विवाद क्या था इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है
हत्या की इस खौफनाक वारदात की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है पति और पत्नी के बीच कोई विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते विष्णु ने पत्नी सरिता की हत्या कर खुद जान देने की कोशिश की. यह विवाद क्या था इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस उसकी जांच में जुटी है. हत्या की शिकार हुई सरिता के भाई संदीप कुमार ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. पुलिस सरिता और विष्णु के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
August 26, 2024, 10:00 IST