/
/
/
Kolkata Rape-Murder Case LIVE: आज खुलेगा कोलकाता डॉक्टर मर्डर का राज! CBI करेगी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट
Kolkata Rape-Murder Case LIVE: News18 हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. फिलहाल देश में कोलकात डॉक्टर मर्डर केस सुर्खियों में है. सूत्रों ने बताया है कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार को होने की संभावना है, क्योंकि तकनीकी समस्या के कारण शनिवार को जेल में परीक्षण नहीं हो सका था. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के अपडेट लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
RG Kar Doctor Murder Case LIVE: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले में संदीप घोष समेत छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार को होने की संभावना है, क्योंकि तकनीकी समस्या के कारण शनिवार को जेल में परीक्षण नहीं हो सका. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार डॉक्टर और एक सिविल वालंटियर समेत बाकी छह लोगों का एजेंसी के दफ्तर में परीक्षण किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) से पॉलीग्राफ विशेषज्ञों की एक टीम इन परीक्षणों को करने के लिए कोलकाता पहुंची. CBI ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा कोलकाता की डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले को छिपाने की कोशिश की गई थी, क्योंकि जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल बदल दिया गया था.
वहीं महाराष्ट्र के जलगांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र देंगे. साथ ही प्रधानमंत्री 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी जारी करेंगे. इससे लगभग 25.8 लाख सदस्यों वाले 2,35,400 स्वयं सहायता समूहों को लाभ होगा. आज करीब साढ़े चार बजे जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे.
August 25, 2024, 07:07 (IST)
Kolkata Rape-Murder Case LIVE: मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट आज
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार को होने की संभावना है, क्योंकि तकनीकी समस्या के कारण शनिवार को जेल में परीक्षण नहीं हो सका. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार डॉक्टर और एक सिविल वालंटियर समेत बाकी छह लोगों का एजेंसी के दफ्तर में परीक्षण किया गया.