Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home Vedaa Vedaa: फिल्मों के लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान हैं जॉन अब्राहम, ‘वेदा’ को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

Vedaa: फिल्मों के लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान हैं जॉन अब्राहम, ‘वेदा’ को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

by
0 comment

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Sun, 25 Aug 2024 12:17 AM IST

अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म ‘वेदा’ के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि यह एक बहादुर फिल्म है। आइए जानते है फिल्म की असफलता पर जॉन कैसा महसूस करते हैं और उन्होंने इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया दी?

John Abraham reacted to the bad performance of Vedaa said it is a brave film

जॉन अब्राहम – फोटो : इंस्टाग्राम @ thejohnabraha

विस्तार

Follow Us

अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। अभिनेता अपनी  एक और फिल्म के अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से परेशान हैं। हालांकि, अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म ‘वेदा’ पर गर्व है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म की टक्कर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ से और अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ से थी। 

‘वेदा’ को बताया बहादुर फिल्म
रेडियो सिटी को दिए गए एक साक्षात्कार में जब यह कहा गया कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस पर जॉन ने कहा, ‘यह एक बहादुर फिल्म है। मैं बाटला हाउस के बाद फिर से निखिल के साथ काम करना चाहता था। ईमानदारी से, सफलता और असफलता से ज्यादा, यह वह संदेश है जो आप अपनी फिल्म के माध्यम से सभी को दे रहे हैं और अगर लोगों को गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्में देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो यह उनकी पसंद है। मैं इसका सम्मान करता हू। लेकिन अंत में आपको इन विषयों का सामना करना ही पड़ता है।’

Kangana Ranaut: ‘यह बेहद हिंसक हो गया है…,’ कंगना रणौत ने की ऑनलाइन कंटेंट को सेंसर करने की मांग

‘वेदा’ बनाने पर है गर्व
जॉन अब्राहम ने आगे कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि हमने एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। यह मेरे और निखिल का साथ में सबसे बेहतरीन काम है। अक्सर, जब आपकी फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल नहीं होती है, तो आपको पछतावा होता है। आपको बुरा लगता है, लेकिन वेद के साथ, हमने व्यावहारिक रूप से सब कुछ सही किया है। हमारे कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है, सिनेमेटोग्राफी से लेकर एक्शन तक सब ने अच्छा प्रदर्शन किया है।’ अभिनेता ने आगे कहा, ‘लोगों को स्क्रीनप्ले के बारे में शिकायत करने के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलेगा, और यह ठीक है। हम हर किसी के नजरिए का सम्मान करते हैं, लेकिन मुझे गर्व है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है।’

पिछली कई फिल्में रही हैं फ्लॉप
जॉन ने बातचीत में बलात्कार की कई घटनाओं का जिक्र किया, जो राष्ट्रीय समाचार बन गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘वेदा’ की कहानी के लिए हर पहलू को लिया। उन्होंने यह भी कहा कि इन सब के  बावजूद, उनकी प्राथमिकता ‘व्यावसायिक रूप से सफल फिल्में बनाना’ थी और हैं। हालांकि, जॉन की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप कई फिल्में फ्लॉप रही हैं, पठान को छोड़कर, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। ‘अटैक: पार्ट 1’, ‘मुंबई सागा’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। बता दें कि ‘वेदा’ ने अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Mission Mangal: ‘इसरो’ अध्यक्ष ने ‘मिशन मंगल’ को कहा मनोरंजक फिल्म, फिल्म के कुछ दृश्यों की बताई सच्चाई

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.