हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाJ&K Polls: आज आ सकती है कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट! BJP की भी भी तैयारी पूरी; जानें- कब घोषित करेगी सूची
J&K Polls: आज आ सकती है कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट! BJP की भी भी तैयारी पूरी; जानें- कब घोषित करेगी सूची
J&K Election: कांग्रेस जहां कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है और उनका ऐलान आज कर सकती है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी शुक्रवार को एक बैठक की. कहा जा रहा है कि 2-3 दिन में लिस्ट आ सकती है.
By : अंकित गुप्ता, दिव्यांकर तिवारी | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 24 Aug 2024 09:14 AM (IST)
कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए शुक्रवार को बुलाई थी बैठक
Jammu and Kashmir Assembly Election 2024 Latest News: जम्मू-कश्मीर में मतदान की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की इस बैठक में जम्मू कश्मीर की 9 सीटो पर चर्चा हुई, जिसमें से 5 सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग चुकी है. आज कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर कोर ग्रुप की बैठक बुलाई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना, देवेन्द्र सिंह राणा और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह भी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, 25 अगस्त यानी रविवार शाम को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. इसके बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
तीन चरणों में होना है मतदान
बता दें कि केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. वर्ष 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में (जब जम्मू कश्मीर एक पूर्ण राज्य था) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को 28 सीटें, बीजेपी को 25 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 सीटें, कांग्रेस को 12 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिली थीं.
2014 में किसी को नहीं मिला था बहुमत
2014 के चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. अंत में बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई. हालांकि बाद में पीडीपी ने बीजेपी सरकार से गठबंधन तोड़ लिया और यह सरकार गिर गई.
ये भी पढ़ें
भागा, कूदा और फिर काम तमाम…कैसे सुबह 4 बजे क्राइम सीन पर ले जाते वक्त गई असम गैंगरेप के आरोपी की जान
Published at : 24 Aug 2024 09:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कोलकाता कांड में कैसे बुना गया साजिश का जाल? ऑपरेशन आरजी कर के 8 किरदारों ने किया खुलासा
जब बिग बी के डर से लोगों ने बच्चों को पिलवाई ड्रॉप, बताया किस्सा
महाराष्ट्र: रामगिरी महाराज के बयान पर बढ़ा आक्रोश, सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, गिरफ्तारी की मांग
शिखर शवन ने लिया संन्यास, IPL में भी नहीं आएंगे नजर; क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य