गुजरात सरकार की तरफ से भारी बारिश से प्रभावित किसान भाइयो के लिए करोड़ों रुपये के राहत पैकेज का एलान किया गया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 23 Aug 2024 08:16 PM (IST)
गुजरात सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 350 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया. 9 जिलों के 45 तालुकों में खड़ी फसलों, बागवानी और फलों के पेड़ों को नुकसान हुआ.
राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, आनंद, भरूच, सूरत, नवसारी और तापी जिलों के 45 तालुकों में नुकसान का आकलन कराने के बाद राहत पैकेज का ऐलान किया गया.
पटेल ने कहा कि 18 से 24 जुलाई के बीच इन नौ जिलों में लगातार और भारी बारिश दर्ज हुई, जिसके परिणामस्वरूप लगभग चार लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलों, बागवानी उपज और आम जैसे फलों के पेड़ों को नुकसान हुआ.
राहत पैकेज के तहत जिन किसानों को कुल गैर-सिंचित खरीफ फसल का 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान हुआ, उन्हें अधिकतम हेक्टेयर के लिए 11,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाएगी.
जबकि सिंचित फसलों के नुकसान के लिए 22,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाएगा. वार्षिक बागवानी फसलों के लिए, सरकार ने 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान पर अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 22,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा तय किया है.
तीन या उससे अधिक मौसमों तक चलने वाली बागवानी फसलों के मामले में मुआवजा 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर होगा.
Published at : 23 Aug 2024 08:16 PM (IST)
एग्रीकल्चर फोटो गैलरी
एग्रीकल्चर वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Operation RG Kar: कोलकाता रेप-मर्डर केस में 10 बड़े खुलासे, एबीपी न्यूज ने किया ऑपरेशन आरजी कर
क्या हरियाणा में CM पद की रेस में शामिल हैं कुमारी सैलजा? कांग्रेस सांसद ने खुद साफ किया रुख
सामंथा के लेटेस्ट लुक ने बढ़ाई फैंस की चिंता, यूजर्स बोले – ‘ चेहरे से नूर गया’
इस राज्य की सरकार ने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए किया 350 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य