शामगढ थाना पुलिस ने 20 दिन पहले हुई चोरी का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने राजगढ , सारंगपुर, शाजापुर और शुजालपुर में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
.
शामगढ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरि कॉलोनी निवासी नरेद्र कुमार पितारामगोपाल परिहार ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि उनका शामगढ के शिक्षक कॉलोनी में एक मकान है। जिसे उन्होंने विंड पॉवर में पदस्थ्य मनीष मित्तल को किराए पर दिया था। 3 अगस्त की रात में जब मित्तल परिवार जिले से बाहर गया हया था तब अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात करते हुए सोने, चांदी के गहनों और नगदी सहित करीब 18 लाख की चोरी को अंजाम दिया है।
फरियादी की शिकायत पर टिआई उदय सिंह अलावा ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशो की तलाश में अलग अलग टीमे बनाकर जांच में लगाई । पुलिस ने साइबर सेल, तकनीकी सूचनाएं और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर दो संदेही व्यक्ति अशोक पिता लालचन्द्र गायरी निवासी नलखेडा थाना मलखेडा जिला आगर व सुनील पिता मांगीलाल भील निवासी ग्राम भांगडी थाना शामगढ को मेलखेडा चौपाटी से पकड़ा।
पूछताछ करने पर दोनों ने अपने साथी गोवर्धन गायरी निवासी नलखेडा व नर सिहं बैरागी निवासी निवासी गुदरावन थाना नलखेडा के साथ मिलकर मनीष मित्तल के घर मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 10 लाख के कीमत के गहने बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले माह राजगढ, सारंगपुर, शाजापुर व शुजालपुर में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों के 2 साथी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।