उज्जैन महाकाल मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर भगवान महाकाल को दान दिया है। मंदिर समिति ने सावन माह के आंकड़े जारी किए है जिसमें मंदिर समिति को 15 करोड़ 64 लाख से अधिक की आय हुई है। इसमें दान सहित अन्य सोत्र से हुई आय भी शामिल है।
.
महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने के 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच 28 दिन का आय का आंकड़ा मंदिर समिति ने दिया है। जिसमें काउंटर से 26 लाख 92 हजार 866 रुपए की आमदनी हुई। इसके अलावा शीघ्र दर्शन से 4 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपए की आमदनी हुई है. वहीं अन्न क्षेत्र में 10 लाख 21 हजार रुपए का डोनेशन आया है महाकालेश्वर मंदिर के पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला से 3 लाख 95 हजार रुपए की इनकम हुई है। शीघ्र दर्शन व्यवस्था से 3 करोड़ 14 लाख 43 हजार रुपए से ज्यादा की आमदनी हुई है, उज्जैन दर्शन बस का किराया 77 हजार142 रुपए आया है,महाकाल सवारी से 5 हजार 505 रुपए की इनकम हुई है। महाकालेश्वर मंदिर में 11 लाख 68 हजार का ऑनलाइन और गर्भ ग्रह की पेटी में 19 लाख 22 हजार रुपए दान आया है. कृषि भूमि से 86 हजार 100 रुपए, मनी ऑर्डर 17548 हजार ,फोटो ग्राफी18644 हजार,कबाड़ से 1 लाख 82 हजार के करीब मंदिर की आय हुई है। एक माह में कुल 15 करोड़ 64 लाख 53 हजार रुपए की आय हुई।