बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में एक दुखद घटना में 60 वर्षीय किसान पोथीराम की देवरनिया नदी में डूबने से मौत हो गई। पोथीराम पशुओं को चराने के लिए घर से निकले थे और नदी किनारे जाने पर उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में गिर गए
.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद ही पोथीराम का शव नदी से बरामद हो सका। यह दुखद घटना परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बनी।
मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिजनों द्वारा अभी तक पोस्टमॉर्टम के लिए कोई तहरीर नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम और पंचायतनामे की कार्रवाई रविवार को की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।