बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गजनी गांव में तालाब से मछली पकड़ने के मामूली विवाद के चलते दबंगों ने एक दलित परिवार के मां और बेटों की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस
.
घटना के अनुसार, सूरज नामक युवक तालाब से मछली पकड़ रहा था, तभी गांव के ही नूर मोहम्मद और अली हसन ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस मामूली विवाद ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया। नूर मोहम्मद और अली हसन ने सूरज को उसके घर पर जाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जब सूरज की मां अनीता देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और मां-बेटे को घर के बाहर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
घायलों को कराया गया भर्ती
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।