वाराणसी नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा और जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रविचंद्र निरंजन के बीच मारपीट की बात सामने आई है। जिसको लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर आयुक्त से की हैं। यह मामले नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। नगर आयुक्त
.
जोनल स्वास्थ्य अधिकारी पर मारपीट का लगाया आरोप
नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि वह दोपहर लगभग 11 बजे के बीच जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रविचंद्र निरंजन मेरे कमरे में आए थे और उन्होंने काॅल रिकार्ड का आरोप लगाते हुए मारपीट की। उन्होंने नगर आयुक्त को दिए गए पत्र मे लिखा कि मेरे द्वारा यह पूछे जाने पर कि मुझे आपसे आवश्यक बात करनी थी आपके द्वारा मेरे मोबाइल नम्बर को ब्लॉक क्यों कर दिया गया है?
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीके शर्मा ने जोनल स्वास्थ्य अधिकारी पर मारपीट का लगाया आरोप।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस बात को सुनते ही जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचन्द्र निरंजन अपना आपा खो बैठे और गाली-गलौच करते हुए इनके द्वारा मेरे साथ मारपीट पीट की गयी। कक्ष में बैठे हुए अन्य लोगों द्वारा बचाव करते हुए उनको पकड़कर रोकने की कोशिश की तब वे मुझे गालियां देते हुए और धमकी देते हुए कमरे से बाहर चले गये।
जोनल स्वास्थ्य अधिकारी ने मार-पीट की बात को बताया गलत
वही,इस मामले में जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रवि निरंजन का कहना है कि मारपीट जैसी घटना नहीं हुई, सिर्फ बहस हुई थी। वही दूसरे तरफ नगर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने अपने ऊपर जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा भी मांगी हैं।