हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल’, आरजी कर अस्पताल में तोड़-फोड़ के बाद संगठन का बड़ा ऐलान
‘अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल’, आरजी कर अस्पताल में तोड़-फोड़ के बाद संगठन का बड़ा ऐलान
FAIMA ने डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सीपीए कमेटी की स्थापना को लेकर देश भर के मेडिकल एसोसिएशन से हड़ताल करने का अह्वान किया. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के साथ मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया.
By : मदीहा खान | Updated at : 15 Aug 2024 09:14 PM (IST)
डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी (फाइल फोटो)
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल कर रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के परिसर में बुधवार (14 अगस्त 2024) की देर रात को हुए हिंसा को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया.
FAIMA और RDAs की बैठक में लिए गए निर्णय
इस घटना के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने विभिन्न राज्यों और संस्थानों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDAs) के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि FAIMA और RDAs साथ मिलकर देश में चुनिंदा मेडिकल सर्विस को अनिश्चितकालीन निलंबित रखेगी.
डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल का असर मरीजों पर साफ नजर आ रहा है. हड़ताल की वजह से दिल्ली एम्स में कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा. कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान दिखे. हालांकि आपातकालीन सेवाओं में ही आने वाली आईसीयू सर्विसेज में भी डॉक्टर तैनात हैं. FAIMA ने हर मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन और फैकल्टी एसोसिएशन से तुरंत रेजिडेंट डॉक्टर के लिए न्याय और देश भर में डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सीपीए कमेटी की स्थापना के लिए ऐतिहासिक लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया.
दिल्ली में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा FAIMA
देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच FAIMA ने 17 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे दिल्ली में एक शांतिपूर्ण विरोध करने का फैसला किया है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन 17 अगस्त को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 से जंतर मंतर तक विरोध प्रदर्शन करेगी. FAIMA की ओर से कहा गया, “400-500 गुंडों की भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के परिसर और इमरजेंसी क्षेत्र पर हमला किया. इस भयावह घटना के विजुअल्स, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, वो दिल तोड़ने वाले हैं.”
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया यानी FORDA ने गुरुवार (15 अगस्त 2024) फिर से हड़ताल करने का ऐलान किया. FORDA ने मंगलवार (13 अगस्त 2024) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मीटिंग के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें : Kolkata Doctor Rape Case: ‘वाम और राम मिलकर कर रहे’, कोलकाता के अस्पताल में हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी
Published at : 15 Aug 2024 09:13 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ईरान में महिला ने नहीं पहना हिजाब तो पुलिस ने मार दी गोली, रीढ़ की हड्डी हुई डैमेज, अब बेड पर बीतेगी बाकी जिंदगी
जेल में भूख हड़ताल से बिगड़ी तबीयत, इलाज लेने से किया मना, क्या चाहता है सुखदेव गोगामेड़ी का हत्यारा?
‘स्त्री 2’ ने ‘बाहुबली 2’ से लेकर ‘टाइगर 3’ तक इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड किए ध्वस्त
ईरान के इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख रुपये में खरीदा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार