अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग संस्था हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर लगातार हमलावर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह इस मसले पर चलते-चलते बात नहीं करेंगे. कांग्रेस पार्टी की एक बैठक से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि यह गहराई वाला मामला है. इस पर वह राह चलते बात नहीं करेंगे. इस मुद्दे पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
राहुल गांधी शनिवार को आई इस रिपोर्ट के बाद से लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर निवेशकों को भी सचेत किया है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि शेयर बाजार पर नजर रखने की जिम्मेदारी सेबी की है लेकिन सेबी ने ही इससे समझौता कर लिया है. आज सेबी ही सवालों के घेरे में है.
स्टॉक से कमाई पर बोले कांग्रेस नेता
इस बीच शेयर बाजार में राहुल गांधी के निवेश को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने बीते पांच महीने में शेयर बाजार में निवेश से करीब 46 लाख रुपये की कमाई की है. यानी औसतन वह हर माह करीब 10 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. इस पर पूछे जा रहे सवाल को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी तो कुछ भी आरोप लगाती है. स्टॉक में पैसे लगाना अलग बात है. ये हिंडनबर्ग का मामला अलग है.
वहीं एक अन्य कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी की बैठक में हिंडनबर्ग खुलासे पर चर्चा हुई. यह बड़ा घोटाला है. अडानी से संबंधित है. 26 अगस्त को राज्यों में ईडी दफ्तरों और राष्ट्रीय स्तर पर हम प्रदर्शन करेंगे. इस मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग करेंगे क्योंकि पीएम मोदी इस मामले में पूरी तरफ से संलिप्त हैं. सेबी चेयरमैन के इस्तीफे की मांग करेंगे.
Tags: Hindenburg Report, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
August 13, 2024, 16:05 IST