हाथरस में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी आशीष कुमार ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी और जिला कमांडेंट होमगार्ड के साथ पीपल, बरगद एवं पाकड़ के पौधों का रोपड़ किया।
.
इस मौके पर उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाओं को देखा और वहां कर्मियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कमांडर होमगार्ड ने जिलाधिकारी को बुके भेट कर एवं सलामी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें और उनकी देखभाल भी करें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों हेतु क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं के संबंध में उप क्रीड़ा अधिकारी से विस्तारपूर्वक जानकारी की। इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन हॉल का निरीक्षण किया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाओं को देखते जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी ने दिए साफ-सफाई के निर्देश
उन्होंने उप क्रीडा अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कराएं। जिलाधिकारी ने इस मौके पर वहां साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिए। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उपस्थित अधिकारियों एवं होमगार्ड ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपड़ किया।