‘दाल में पहले से काला था..’, हिंडनबर्ग के खुलासे पर सपा ने की सेबी चीफ माधवी बुच के इस्तीफे की मांग
UP News: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद समाजवादी पार्टी ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच का इस्तीफा मांगा हैं और तत्काल उनका पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की है.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Updated at : 11 Aug 2024 07:28 AM (IST)
UP Politics: अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चीफ माधवी बुच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधवी बुच और उनके पति के अड़ानी ग्रुप के विदेशी फंड में हिस्सेदारी का दावा किया है. इस खुलासे के बाद सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इस मामले में सेबी चेयरमैन का इस्तीफा मांग लिया है.
सपा नेता ने कहा कि सेबी की कुर्सी पर सबसे बड़े चोर बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल सेबी चेयरमैन माधवी बुच का इस्तीफा लेना चाहिए. आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा- ‘सोमवार सुबह 9 बजे से पूर्व प्रधानमंत्री सेबी की चेयरमैन को इस्तीफा देने का आदेश दें. शेयर बाजार देश की आत्मा है और उस कुर्सी पर सबसे बड़ा चोर बैठी हुई है. ED CBI DRI गहनता से पति और पत्नी की विदेशों में जमा हो रही अवैध कमाई की जांच करें. तत्काल उनका पासपोर्ट जमा कराया जाय. दाल में पहले से काला था जिसका खुलासा अब हुआ है.’
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बड़ा दावा
अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के खिलाफ एक नया हमला किया है. हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि सेबी की अध्यक्ष बुच और उनके पति के पास कथित अडानी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी.
हिंडनबर्ग ने अडानी पर अपनी पिछली रिपोर्ट के 18 महीने बाद एक ब्लॉगपोस्ट में आरोप लगाया, “सेबी ने अदाणी के मॉरीशस और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है.”
शॉर्ट-सेलर ने (मामले से पर्दा उठाने वाले) “व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों” का हवाला देते हुए कहा, “सेबी की वर्तमान प्रमुख माधवी बुच और उनके पति के पास अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी.”
कथित तौर पर समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी अस्पष्ट ऑफशोर बरमूडा और मॉरीशस फंडों को नियंत्रित करते थे. हिंडनबर्ग का आरोप है कि इन फंडों का इस्तेमाल धन की हेराफेरी करने और समूह के शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए किया गया था.
Published at : 11 Aug 2024 07:28 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
एक ब्लूटूथ डिवाइस और सुलझ कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, जानिए कैसे मिनटों में ‘कनेक्ट’ हो गया सबूत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘दाल में पहले से काला था..’, हिंडनबर्ग के खुलासे पर सपा ने की सेबी चीफ माधवी बुच के इस्तीफे की मांग
घर पर कैसे करें लिप स्क्रब, जानें आसान तरीका
करिश्मा कपूर संग एयरपोर्ट पर भिड़ गई थीं ये हसीना, बोलीं- ‘ वो कैटफाइट नहीं थी’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सुरेन्द्र जैनसंयुक्त महामंत्री, वीएचपी