‘वक्फ पर उफ्फ…’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को दे डाली नसीहत
Waqf Amendment Bill 2024: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया और फिर इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव दिया.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 08 Aug 2024 04:11 PM (IST)
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
UP News: वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश किया गया. इसी बीच सदन में विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं सदन में विपक्ष के सांसदों के हंगामे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एक नसीहत दे डाली है.
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“वक्फ पर विपक्ष को उफ नहीं करना चाहिए. मोदी सरकार हर एक क्षेत्र में सुधारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.”
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला है.
मुस्लिमों के साथ यह अन्याय क्यों किया जा रहा- मोहिबुल्ला नदवी
लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि मुस्लिमों के साथ यह अन्याय क्यों किया जा रहा है? इसके साथ ही उन्होंने सदन में कहा कि संविधान को रौंदा जा रहा है, यह आप (सरकार) बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं. इसका खामियाजा हमें सदियों तक भुगतना पड़ेगा.’’ इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा, “अगर यह कानून पारित हुआ तो अल्पसंख्यक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. कहीं ऐसा नहीं हो कि जनता दोबारा सड़कों पर आ जाए.”
मोहसिन रजा ने किया वक्फ बिल का स्वागत
वहीं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर यूपी सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी के मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा ने कहा कि हम इस बिल का स्वागत करते हैं, पुराना वक्फ कानून कांग्रेस का पाप था. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को वक्फ की संपत्तियों का संरक्षण करने के लिए बनाया गया था.
एजेंसी इनपुट के साथ
UP Bypoll 2024: सपा के गढ़ कटेहरी का किला भेद पाएंगे सीएम योगी? जानें- क्या कहता है सियासी समीकरण?
Published at : 08 Aug 2024 04:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संसद में किसे आ गई नींद? गिरिराज सिंह इशारा कर बोले- ‘सो गए-सो गए…’, स्पीकर ने भी कह दी ये बात
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘वक्फ पर उफ्फ…’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को दे डाली नसीहत
पति की शादी थीं मेहमान, फिर हार्मोनल इंजेक्शन को लेकर बटोरी सुर्खियां, पहचाना?
शनि देवता कुंभ राशि को कब छोड़ेंगे, इन राशियों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अजीत सिंहपूर्व कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया