होमन्यूज़इंडियाParliament Monsoon Session Live: संसद में वक्फ कानून पर लाए जाएंगे दो बिल, जानिए क्या होगा इससे बदलाव
Parliament Monsoon Session Live: संसद में वक्फ कानून पर लाए जाएंगे दो बिल, जानिए क्या होगा इससे बदलाव
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद सत्र की शुरुआत से ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कुछ बड़े कानूनों में सुधार कर सकती है. वक्फ कानून उनमें से एक है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 08 Aug 2024 11:18 AM (IST)
Background
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद सत्र में गुरुवार (8 अगस्त) का दिन हंगामे भरा रहने वाला है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि सरकार वक्फ कानून में सुधार के लिए विधेयक पेश कर सकती है. इसे लेकर राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही जगहों पर हंगामा होने वाला है. कई दलों ने अभी से ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी उन दलों में शामिल है, जिसने वक्फ कानून को लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है.
वक्फ (संशोधन) विधेयक में वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलकर ‘एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995’ करने का भी प्रावधान है. विधेयक को पेश किए जाने से पहले मंगलवार रात लोकसभा सदस्यों के बीच वितरित किया गया. विधेयक के उद्देश्यों और कारणों के विवरण के अनुसार, विधेयक में यह तय करने की बोर्ड की शक्तियों से संबंधित मौजूदा कानून की धारा 40 को हटाने का प्रावधान है कि कोई संपत्ति वक्फ संपत्ति है या नहीं.
यह केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों की व्यापक आधार वाली संरचना प्रदान करता है और ऐसे निकायों में मुस्लिम महिलाओं तथा गैर-मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है. सरकार के कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं कहा कि वक्फ बोर्ड में सुधार के लिए लंबे समय से मुस्लिम समुदाय की तरफ से मांग की जा रही है. उनका कहना है कि इसमें महिलाओं की भागीदारी भी जरूरी है. कुछ मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध भी किया है.
संसद सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को हुई थी और फिर 23 जुलाई को बजट पेश किया गया था. इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा भी मचा था. बजट को लेकर लगभग हर रोज चर्चा की गई है. इस दौरान सदन में उन विषयों पर भी चर्चा हुई है, जो हाल के समय में घटित हुईं, जैसे वायनाड भूस्खलन और दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा. संसद से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
11:18 AM (IST) • 08 Aug 2024
Parliament Session Live: सरकार पेश करेगी दो बिल
लोकसभा में सरकार की तरफ से वक्फ को लेकर दो बिल लाये जाएं. पहला बिल वह होगा, जिसमें 1924 के वक्फ कानून को खत्म यानी रिपील करने की मांग की जाएगी और दूसरा वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024 होगा. इसके जरिए वक्फ बोर्ड में सुधार की बात होगी.
11:09 AM (IST) • 08 Aug 2024
Parliament Monsoon Session: कांग्रेस नेताओं संग राहुल ने की बैठक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं ने आज दिल्ली के संसदीय सौध में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में भाग लिया.
11:04 AM (IST) • 08 Aug 2024
Parliament Session Updates: ध्रुवीकरण के लिए लाया गया विधेयक- कांग्रेस सांसद के सुरेश
सरकार द्वारा आज लोकसभा में वक्फ कानून संशोधन विधेयक पेश करने की खबरों पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा है, ”कल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने हमें बताया कि सरकार वक्फ कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश करेगी. कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (एससीपी), समाजवादी पार्टी और डीएमके समेत विपक्षी दलों ने बिल का विरोध किया. हमने बैठक में कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है. संबंधित मुस्लिम संगठनों और संबंधित हितधारकों के साथ कोई चर्चा किए बिना, आप आगामी चुनावों में कुछ राजनीतिक लाभ या ध्रुवीकरण के लिए यह विधेयक ला रहे हैं. सरकार अपना प्रस्ताव वापस लेने को तैयार नहीं है. हमने मांग की कि इस बिल को मूल्यांकन या गहन सत्यापन के लिए स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए. पूरा विपक्ष इस बिल का पुरजोर विरोध कर रहा है. बिल पेश होने दें, हमारी पार्टी उसके बाद फैसला करेगी.”
10:57 AM (IST) • 08 Aug 2024
Parliament Session Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में कांग्रेस सांसद का नोटिस
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक के विरोध में लोकसभा में नोटिस दिया.
10:53 AM (IST) • 08 Aug 2024
Parliament Session Live: समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए स्थन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और सरकार से आग्रह किया, “समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और हमारे मछुआरों की रक्षा के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की जाए.”
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘वक्फ बोर्ड’ बस एक बहाना है’ संसद में विधेयक से पहले अखिलेश ने BJP को दिया नया ‘नाम’
‘लड़ते-लड़ते…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर शशि थरूर की पोस्ट ने जीता दिल, जानें क्या बोले?
बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच इस मुस्लिम देश में भी रातोंरात PM को पद से हटाया गया, मचा बवाल
इस बच्चे की जगह रोबोट कर रहा पढ़ाई, इस वजह से किया गया यह काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. श्रीश कुमार पाठकविश्व राजनीति के जानकार