शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद स्थित सरकारी स्कूलों में बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां पढ़ाई की बजाय बच्चों को मजदूरी और खेती-बाड़ी के काम सिखाए जा रहे हैं। स्कूल के हेड मास्टर के निर्देश पर बच्चे स्कूल के प्रांगण में बनी क
.
शामली जनपद के जलालाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई की बजाय मजदूरी कराई जा रही है। फावड़े चला रहे बच्चों का कहना है कि यह काम उन्हें स्कूल के प्रधानाध्यापक के आदेश पर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए भेजे गए बच्चे अब फावड़े चलाते हुए प्रांगण की सफाई कर रहे हैं।
स्कूल में फोर्थ क्लास का कर्मचारी नहीं, इसलिए बच्चों से सफाई कराई गई
प्रधानाध्यापक भूपसिंह ने इस बारे में कहा कि स्कूल में फोर्थ क्लास का कर्मचारी नहीं है, इसलिए बच्चों से थोड़ी बहुत सफाई कराई गई है। उन्होंने साफ सफाई के लिए फावड़े चलाने का निर्देश दिया था, ताकि स्कूल के प्रांगण को सुव्यवस्थित किया जा सके। इस मामले ने सरकारी स्कूलों की स्थिति और शिक्षा के उद्देश्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां शिक्षा के स्थान पर बच्चों को मजदूरी के काम में लगाया जा रहा है।