होमस्पोर्ट्सक्रिकेटचैंपियंस ट्रॉफी के लिए 7 टीमें पक्की, यह देश ले सकता है भारत की जगह! जानें आठवें स्थान पर क्यों हो रहा बवाल
India Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 7 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. मगर आठवें स्थान के लिए 2 टीमों के बीच जद्दोजहद चल रही है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 05 Aug 2024 09:50 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी पर बहस जारी
India Participation ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेली जानी है. अब एक तथ्य सामने आया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 7 टीमें तय हैं, लेकिन आठवें स्थान को लेकर दो टीमों के बीच जद्दोजहद है. दरअसल यह मामला भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा हुआ है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजे जाने पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.
बता दें कि भारत पिछले साल ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गया था. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आईसीसी को भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल में भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में करवाए जाने हैं. मगर ऐसा कैसे हो सकता है कि भारत की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में कोई और टीम आ जाए. चूंकि टीम इंडिया साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच खेलने नहीं गई है और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है. हालांकि BCCI, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने हाइब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है, लेकिन तब क्या होगा जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा ना बने?
अगर भारत ने नहीं लिया हिस्सा, तो क्या?
PCB की ओर से रुख स्पष्ट है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन केवल पाकिस्तान में ही होगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में भी नहीं है. ऐसे में यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है तो उसकी जगह कौन लेगा? ऐसी स्थिति में श्रीलंका को अगले साल होने वाले टूर्नामेंट की आठवीं टीम घोषित किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका नौवें स्थान पर रही थी. टॉप-8 टीमों में से किसी एक के बाहर होने पर वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल के आधार पर श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए योग्य हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Published at : 05 Aug 2024 09:47 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मालदीव के बाद क्या चीन ने बांग्लादेश में भी कराई भारत के खिलाफ ‘साजिश’? इंडिया समर्थक पार्टी हुई आउट
गुजरात से कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर ने की गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, संतों का भी किया जिक्र
इस फिल्म की शूटिंग पर आया था अनुपम खेर को पैरालाइज अटैक, फिर भी जारी रहा शूट
‘बांग्लादेश बन जाएगा पाकिस्तान’, शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने क्यों कही ये बात?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मुख्तार अब्बास नकवीपूर्व केन्द्रीय मंत्री