Exclusive : IPS काम्या मिश्रा ने बताई इस्तीफे की असल वजह, बोलीं- ‘फैसला बहुत कठिन है लेकिन…’
/
/
/
Exclusive : IPS काम्या मिश्रा ने बताई इस्तीफे की असल वजह, बोलीं- ‘फैसला बहुत कठिन है लेकिन…’
दरभंगा. दरभंगा के पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आने से पुलिस विभाग के साथ आम लोग सकते में आ गए हैं. महज कुछ माह पहले ही काम्या मिश्रा की तैनाती दरभंगा जिला में ग्रामीण एसपी के पद पर हुई थी. उन्होंने कई बड़े मामले सुलझाए. कम दिनों में ही इलाके में ‘लेडी सिंघम’ के रूप में अपनी पहचान स्थापित की. अब काम्या मिश्रा के इस्तीफे की खबर सामने आई है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
जब से काम्या मिश्रा के इस्तीफे की खबर आई, सभी उसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं. पत्र में काम्या मिश्रा ने निजी कारणों सहित पारिवारिक वजह का हवाला दिया है. फिलहाल मुख्यालय से सहमति आने का इंतजार किया जा रहा है. हाल ही में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड का कम समय में खुलासा किया था. हत्या मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया था.
काम्या मिश्रा 22 वर्ष की उम्र में वर्ष 2019 में पहले प्रयास में यूपीएससी का परीक्षा पास कर ली. वहीं NEWS18 से बात करते हुए काम्या मिश्रा ने कहा कि ‘बहुत कठिन निर्णय है लेकिन मेरा मन डिपार्टमेंट में बहुत लग रहा था. नौकरी छोड़ने के निर्णय पर बहुत दुख हो रहा है. इतने बड़े पद पर पहुंचकर छोड़ना बहुत कठिन होता है लेकिन मेरा बहुत बड़ा व्यापार भी है. मैं अकेली बेटी हूं. साथ ही साथ अपने काम में व्यस्त रहने के कारण परिवार को समय नहीं दे पाती हूं, इसलिए इतना कठिन निर्णय लिया हूं.’
जिले में ग्रामीण एसपी का पद बनाए जाने के बाद 7 मार्च 2024 को वह दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी बनी थीं.
ग्रामीण एसपी से पहले पटना सचिवालय डीएसपी के पद पर कार्यरत थीं. काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस ऑफिसर हैं. वह भी 2021 बैच के पदाधिकारी हैं. फिलहाल मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं. काम्या मिश्रा ने 2019 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें आईपीएस कैडर के लिए चयनित किया गया. 5 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने अपना नाम कमाया. मिश्रा उड़ीसा राज्य की रहने वाली हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई पूरा कर आईपीएस अधिकारी बनी थीं. पिछले कई महीनों से इस्तीफा देने की बात कर रही थीं.
Tags: Bihar News, Bihar police, Darbhanga news
FIRST PUBLISHED :
August 5, 2024, 22:12 IST