इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट पहली बार कब और कहां लगाई गई थी? मिल गया दिलचस्प सवाल का जवाब
नई दिल्ली. सड़क पर चलते हुए आपने जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल लगे देखे होंगे. यह जानना दिलचस्प होगा कि इसकी शुरूआत कब हुई. पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट साल 1914 में 5 अगस्त के ही दिन अमेरिका में लगाई गई थी और उस समय इसमें हरी और लाल रंग की बत्ती ही हुआ करती थी, जिसमें एक रुकने के लिए और दूसरी चलने के लिए थी. बाद में इसमें तीसरी पीली लाइट भी लगाई गई.
इस दिन की एक और बड़ी घटना की बात करें तो साल 1991 में वह 5 अगस्त का ही दिन था जब न्यायमूर्ति लीला सेठ को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था. यह ओहदा हासिल करने वाली वह पहली महिला बनीं. दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश होने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है.
देश दुनिया के इतिहास में 5 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-
1775: पश्चिम बंगाल के महाराजा नंदकुमार को कलकत्ता (अब कोलकाता) में फांसी दी गई. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत में धोखाधड़ी के लिए दी गई यह अंतिम फांसी थी.
1874: जापान ने इंग्लैंड की तर्ज पर डाक बचत प्रणाली शुरू की.
1888: कार का अविष्कार करने वाले कार्ल बेंज की पत्नी ने कार से पहली बार 104 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की.
1912: जापान में टोक्यो के गिंजा में पहली टैक्सी सेवा शुरू हुई.
1914: अमेरिका में पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट लगाई गई.
1914: क्यूबा, उरुग्वे, मैक्सिको और अर्जेंटीना ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तटस्थ रहने की घोषणा की.
1915: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वर्साय पर जर्मनी का अधिकार हो गया. इससे पहले यह क्षेत्र रुस के अधिकार में था.
1921: अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
1923: हेनरी सुलिवान इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले अमेरिकी बने.
1945: अमेरिकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया.
1949: इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप से छह हजार लोगों की मौत.
1960: अफ्रीकी देश बुर्किना फासो ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
1963: रुस, ब्रिटेन और अमेरिका ने मॉस्को में परमाणु परीक्षण निषेध संधि की.
1991: जस्टिस लीला सेठ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं.
2011: नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर बहता पानी होने का साइंस पत्रिका में दावा किया.
Tags: International news, National News
FIRST PUBLISHED :
August 4, 2024, 22:28 IST