Weather Monsoon Update: पूरे भारत में इस समय मानसून के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कल यानी रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून अपने सक्रिय चरण में है. उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में एक गहरा दबाव है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में कम दबाव है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है, जिसके लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री पर आ सकता है. 6 अगस्त को बारिश बढ़ सकती है. 6 और 7 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है. 8 और 9 अगस्त को बारिश फिर से हल्की हो जाएगी. बादल छाए रहेंगे.
पहाड़ों पर भारी बारिश के आसार
पहाड़ों पर यानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश रौद्र रूप दिखा रहा है. लैंडस्लाइड की खबरें लगातार आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. यहां मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अन्य राज्यों का रहेगा यह हाल
महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है. IMD ने पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कोलकाता समेत देश के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है.
साथ ही मौसम विभाग ने कहा है पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम हरियाणा, उत्तर-पश्चिम तेलंगाना, गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं केरल, लेह, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बिहार, दक्षिण गंगा पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश की संभावना है.
Tags: Mausam News, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
August 5, 2024, 06:20 IST