होमन्यूज़इंडियावक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर केंद्र ने दिए संकेत: हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव, बोला AIMPLB- ये नहीं करेंगे बर्दाश्त
Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव करने के लिए सरकार संसद में एक बिल पेश करने वाली है. जिसको लेकर हलचल तेज है और राजनीति भी जोर पकड़ चुकी है.
By : मनोज्ञा लोईवाल, एबीपी न्यूज, अभिषेक उपाध्याय | Updated at : 04 Aug 2024 07:49 PM (IST)
संसद में पेश होगा वक्फ बोर्ड एक्ट बिल (फाइल फोटो)
Waqf Act Amendment: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. इस बिल को पेश करने की तारीख अभी तय नहीं की गई है. कुछ मुस्लिम मौलवियों की ओर से यह बेतुका बयान देकर खतरनाक नैरेटिव बनाया जा रहा है. ये मौलवी कह रहे हैं कि मुसलमानों की जमीन छीन ली जाएगी. वहीं, मुस्लिम महिलाएं और आम मुसलमान पूछ रहे हैं कि सरकार मौजूदा वक्फ अधिनियम में बदलाव क्यों नहीं कर रही है.
मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि वक्फ एक्ट में कोई भी बदलाव कुबूल नहीं है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यह स्पष्ट करना आवश्यक समझता है कि वक्फ एक्ट 2013 में कोई भी ऐसा बदलाव, जिससे वक्फ संपत्तियों की हैसियत और प्रकृति बदल जाए या उन्हें हड़पना सरकार या किसी व्यक्ति के लिए आसान हो जाए, हरगिज कुबूल नहीं होगा. इसी तरह वक्फ बोर्डों के अधिकारों को कम या सीमित करने को भी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सरकार महिलाओं को अभी अधिकार देने की पक्षधर
दरअसल, इससे पहले कहा जा रहा था कि बिल को अगले हफ्ते सदन में पेश किया जा सकता है लेकिन अब सरकार ने संकेत दिए हैं कि इसे पेश करने की तारीख तय नहीं की है. नए बदलावों में सरकार बिल के जरिए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगी. केन्द्र सरकार मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार देने की पक्षधर है. हर बोर्ड और काउन्सिल में दो महिलाओं की सदस्यता होगी. आम मुसलमानों का कहना है कि पुराने एक्ट के तहत वक्फ संपत्ति को किसी भी कानून में चुनौती नहीं दी जा सकती. यहां तक कि सऊदी या ओमान में भी हमारे पास ऐसा कोई कानून नहीं है. एक बार जमीन वक्फ में चली गई तो आप इसे वापस नहीं ले सकते.
दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में
इसके साथ ही इन लोगों का ये भी कहना है कि ताकतवर मुसलमानों ने वक्फ बोर्ड पर कब्जा कर लिया है. मुस्लिम महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं. अगर महिला तलाकशुदा है तो उसे और उसके बच्चों को कोई अधिकार नहीं मिलेगा. भारत में वक्फ संपत्ति दुनिया में सबसे बड़ी है और इससे 200 करोड़ रुपये का राजस्व भी नहीं मिल रहा है. यहां तक कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार या अदालतें भी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती हैं.
वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वालों के अलावा अन्य लोग इस अधिनियम के खिलाफ हैं. सच्चर कमेटी ने भी कहा है कि वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता होनी चाहिए. वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल केवल मुसलमान ही कर सकते हैं.
नए बिल में किए गए ये बदलाव
नए बिल में एक बात यह होगी कि केवल मुसलमान ही वक्फ संपत्ति बना सकते हैं. महिला सदस्य राज्यों में वक्फ बोर्ड का हिस्सा होंगी. जैसे कि अब महिलाएं वक्फ बोर्ड और परिषद की सदस्य नहीं हैं और जिन जगहों पर वक्फ बोर्ड नहीं है, वहां ट्रिब्यूनल में जा सकते हैं जो अभी नहीं है. सरकार लैंगिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. नए बिल के अनुसार हर राज्य बोर्ड में दो महिलाएं और केंद्रीय परिषद में दो महिलाएं होंगी.
Published at : 04 Aug 2024 07:21 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बांग्लादेश में बिगड़ा माहौल! झड़पों में 50 मौतें, कर्फ्यू के बीच FB-इंस्टा, वॉट्सऐप और 4G नेट बंद
LIVE: श्रीलंका ने भारत को दिया बड़ा झटका, रोहित 64 रन बनाकर आउट
वक्फ पर विवादः ‘इन्हें मस्जिद से लेकर नमाज…’, AIMIM नेता ने उठा दिए सवाल, BJP नेत्री ने दिया कड़ा जवाब
400 चाइनीज कंपनियों पर लटक रही तलवार, जल्द बैन लगा सकती है सरकार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार