ललितपुर में शनिवार की दोपहर प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसी सहित परिवार के 5 लोगों को डायरिया के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ग्राम प्रधान की मौत डायरिया के चलते हुई है। परिजनों का कहना है
.
विकास खण्ड मड़ावरा की ग्राम पंचायत जलंधर के ग्राम प्रधान 33 सतेन्द्र सहरिया पुत्र वंशी की शनिवार को सुबह उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोपहर में उनके पड़ोसी 37 वर्षीय मंगल पुत्र रब्बी सहरिया सहित ग्राम प्रधान की पत्नी, दो पुत्र सहित अन्य परिजनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि उल्टी दस्त के चलते इनकी हालत बिगड़ी है।
तबीयत खराब होने पर बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
जलंधर में डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी इम्तियाज अहमद चिकित्सकों की टीम के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने सहरिया बस्ती में लगे हैण्डपम्प के पानी पीने की आशंका के चलते डायरिया फैलने की आशंका जताई है। जिस कारण हैण्डपम्प का डंडा अलग कर दिया और गांव में ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिडक़ाव किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इम्तियाज अहमद ने कहा कि ग्राम जलंधर में डायरिया के 5 मरीज सामने आये है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान की मौत डायरिया से हुई या अन्य कारणों से इसके लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।