‘दुर्योधन, दुशासन…राहुल जी ने शायद…’, अनुराग ठाकुर लोकसभा में बोले- अंकल सैम ने पर्ची में लिखकर दिया होगा
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने के बाद सरकार की ओर से तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया था. फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है और पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों के नेता भी अपनी बात सदन के पटल पर रख रहे हैं. राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान बहस में हिस्सा लेते हुए सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे. उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर भी करारा वार किया था. मंगलवार 30 जुलाई 2024 को भाजपा नेता और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बहस में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी के हर वार पर पलटवार किया. उन्होंने राहुल गांधी को एक्सीडेंटल हिन्दू बताते हुए कहा कि उनका महाभारत ज्ञान भी एक्सीडेंटल ही है. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने दुर्योधन-दुशासन से लेकर शकुनी और जयद्रथ तक का उल्लेख कर डाला.
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग एक्सीडेंटल हिन्दू हैं और उनका महाभारत ज्ञान भी एक्सीडेंटल है. उन्होंने आगे कहा कि उस नेता को छोड़ दिया जाए तो किसको नहीं मालूम कि महाभारत में अभिमन्यु का वध 7 महारथियों ने मिलकर किया था. अनुराग ठाकुर ने उन सातों महाराथियों का नाम भी गिना दिया, जिन्होंने अभिमन्यु का वध किया था. हमीरपुर से भाजपा सांसद ने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि दुर्योधन, दुशासन, जद्रथ, कर्ण, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य और शकुनी जैसे महारथियों ने मिलकर अभिमन्यु का वध किया था.
कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू हैं, और उनका महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल ही है। pic.twitter.com/xF25sXufvN
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 30, 2024
‘राहुल जी ने कभी महाभारत…’
भाजपा सांसद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अपना हमला आगे भी जारी रखा. उन्होंने कहा, ‘राहुल जी ने कभी महाभारत पढ़ा तो क्या शायद देखा भी नहीं होगा. मुझे लगता है कि शायद अंकल सैम ने लिखकर दिया होगा. अंकल सोरोस ने लिखकर दिया होगा. कहीं से पर्ची बनकर आई होगी और कूल डूड बनने का प्रयास किया होगा.’ अनुराग ठाकुर के इतना कहते ही ट्रेजरी बेंच की तरफ बैठे सदस्यों के ठहाकों से सदन गूंज उठा.
बताया लीडर ऑफ अपोजीशन का मतलब
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि LoP (विपक्ष के नेता) का मतलब लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं होता है. उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को रील का नेता नहीं बनना चाहिए और यह समझना चाहिए कि रीयल नेता बनने के लिए सच बोलना पड़ता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एक्सीडेंटल हिंदू हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल है. उन्होंने कहा कि एक नेता ने कमल पर कटाक्ष किया. न जाने क्या दिक्कत है. कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया गया. जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया है.
Tags: Anurag thakur, Parliament news, Parliament session, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
July 30, 2024, 22:55 IST