रेल एक्सिडेंट-पेपर लीक में कंप्टीशन, कौन आगे निकलेगा… सदन में अखिलेश यादव का तंज
रेल एक्सिडेंट-पेपर लीक में कंप्टीशन, कौन आगे निकलेगा… सदन में अखिलेश यादव का तंज
लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर करारा तंज कसा. उन्होंने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की गई है. हालांकि उन्होंने बजट में बिहार को पैकेज देने की तारीफ की. साथ ही कहा कि आपने यूपी को कोई एक्सप्रेस-वे नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेस-वे बनाने की बात कही है. लेकिन, अगर इस एक एक्सप्रेस-वे को अगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाता तो दिल्ली से भागलपुर तक एक्सप्रेस-वे बन जाए जाएगा. इसके लिए केवल 30 किमी और एक्सप्रेस-वे को बढ़ाना होगा.
अखिलेश ने मोदी सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार तो बनी लेकिन सरकार के चेहरे पर रौनक नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि आज ही एक रेल हादसा हुआ है. ऐसा लगता है कि देश में रेल एक्सिडेंट और पेपल लीक के बीच कंप्टीशन चल रहा है. इसमें कौन आगे निकलेगा. उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा सांसद यूपी से आते हैं. हमें कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में जो एम्स आया उसकी जमीन भी सपा सरकार ने दी थी.
सपा मुखिया ने एमएसपी की कानूनी गारंटी की भी मांग की. उन्होंने बुलंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के विस्तार का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम एफडीआई ला रहे हैं लेकिन यूपी को एक फीसदी भी एफडीआई नहीं मिल रहा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी मिलती है. राज्य के लिए बिजली का कोटा बढ़ाना चाहिए. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पीएम के निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करवाई थी. लेकिन, बीते आठ साल में यूपी में का बिजली कोटा नहीं बढ़ा है.
अखिलेश यादव ने रोजगार और नौकरी पर भी सरकार की आलोचना की. सरकार की बजट में ट्रेनिंग नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा इससे नौजवानों का शोषण होगा. सपा मुखिया ने अग्निवीर योजना की आलोचना की.
Tags: Akhilesh yadav, Budget session
FIRST PUBLISHED :
July 30, 2024, 14:13 IST